Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बरौनी एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह परेशानी ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से हुई। इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रात को आने वाली यह ट्रेन दोपहर उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। अन्य ट्रेनों की स्थिति भी यही थी। इसके चलते यात्री नाराज भी हुए।
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रात करीब दो बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जिन यात्रियों का उसलापुर से रिजर्वेशन था वे पहुंच भी गए थे। यहां पता चला कि ट्रेन लेट है तो वे परेशान हो गए। इतनी रात को घर भी लौट नहीं सकते थे। लिहाजा कुछ यात्रियों ने स्टेशन में रात गुजारी। वह कुछ स्वजन को बुलाकर घर भी लौट गए। इसी तरह शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से विलंब पहुंची। इसके चलते यात्री परेशान थे और रेल प्रशासन पर नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना था कि ट्रेनों की चाल पिछले कई महीनों से बिगड़ी हुई है। लेकिन, रेल प्रशासन इन्हें समय पर चलाने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि मालगाड़ी का परिचालन कभी भी प्रभावित नहीं होता। वह समय पर चलती है।
तिरुपति व हांपा एक्सप्रेस में दूर हुई कंफर्म बर्थ की दिक्कत
रेलवे के अनुसार 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हापा से शनिवार से दी जा रही है। ट्रेन वहां से इसी अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई है। वहीं, बिलासपुर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 20 मार्च अतिरक्त कोच की सुविधा मिलेगी। इस तरह 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा तिरुपति से शुरू हो गई है और 30 मार्च तक मिलेगी। वहीं, बिलासपुर से यह ट्रेन एक अप्रैल तक इसी कोच के साथ रवाना होगी। मालूम हो कि अभी छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बीच सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ जाएगी। यात्री छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाते हैं। उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारत भी हो गया है। इस समय अतिरिक्त कोच की मांग और बढ़ जाती है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close