Bilaspur Railway News: तीन दिन स्टेशन में रहेगी विशेष नजर, जांच करने डाग स्क्वायड से भी ले रहे मदद
Bilaspur Railway News:गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 25 Jan 2023 09:42:40 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Jan 2023 09:42:40 AM (IST)

Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तीन दिन तक आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त टीम बनाकर पार्सल, टिकट काउंटर व प्रतीक्षा हाल का जायजा लेंगे। इस दौरान डाग स्क्वायड दल का भी सहयोग लिया जाएगा। पहले दिन की जांच में सब कुछ सामान्य रहा। कोई लावारिस सामान नजर नहीं आया।
जोनल स्टेशन व ट्रेनें बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस दोनों संभालते हैं। टीम नियमित जांच भी करती है। लेकिन, गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस दोनों दिन खतरा ज्यादा रहता है। इसे देखते हुए पहले ही दोनों सुरक्षा विभाग को निर्देश दे दिया जाता है। इस बार भी निर्देश जारी हुआ है। इसलिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पहले दिन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रूट मार्च तथा पार्सल, टिकट काउंटर, वेटिंग हाल का जायजा लिया गया। जांच के दौरान कुछ पल के यात्री घबरा भी गए। उन्हें लगा कि कोई गड़बड़ी तो नहीं हो गई। यात्रियों ने सुरक्षा विभाग से जानकारी भी ली। यात्री परेशान न हो जाएं, यही सोचकर सुरक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह जांच चल रही है।
यह हर साल होता है। यात्रियों ने अपील भी की गई कि सफर के दौरान यदि लावारिस बैग या सामान नजर आए, तो उसकी अनदेखी बिल्कुल भी न करें। उसके अंदर विस्फोस्ट सामान से लेकर कोई भी खतरनाक चीजें हो सकती हैै। यात्रियों ने हामी भी भरी। जोनल स्टेशन में पहुंचने वाली ट्रेनों की जांच भी की गई। विशेषकर जनरल व स्लीपर कोच में आरपीएफ डाग स्क्वायड को लेकर टीम ने जांच की। हालांकि पहले दिन की जांच में कोई ऐसी चीजें नहीं मिली, जिससे खतरा हो। लेकिन सतर्कता जरुरी है। जांच के साथ- साथ टीम रिपोर्ट भी दे रही है।