बिलासपुर। Bilaspur Railway News: हावड़ा- मुंबई मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की परिचालन समय पूरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेन दो से चार घंटे विलंब से पहुंची। इसके कारण सफर करने वाले यात्री परेशान हुए। साथ ही जिन्हें यात्रा करनी थी, उनकों भी दिक्कताें का सामना करना पड़ा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तो रेलकर्मियों को यात्रियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
करीब एक महीने से ट्रेनें इसी तरह चल रही है। हालांकि रेलवे की इसकी वजह तकनीकी बताती है। पर हकीकत यही है कि मालगाड़ी चलाने के लिए ट्रेनों को किसी भी स्टेशन में बेवजह रोक दी जा रही है। बीच में कोयला परिवहन करने के लिए थोक में ट्रेनें रद कर दी गईं थी। अब तक स्थिति जस की तस है। यात्री बड़ी उम्मीद के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। पर यहां आकर जब ट्रेन विलंब होने की जानकारी मिलती है तो यात्रियों के चेहरे में चिंता छा जाती है। यह चिंता गंतव्य स्थल पर विलंब से पहुंचने की होती है।
अधिकांश यात्री जरुरी काम के सिलसिले में यात्रा कर रहे थे। पर लेटलतीफी की वजह से यात्री अब ट्रेन से यात्रा करने के लिए कतराने लगे हैं। इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं सुधारी है। शुक्रवार को भी यात्रियों को इसके चलते दिक्कत हुई। हावड़ा से आने वाली सभी ट्रेनें विलंब से ही पहुंची। इसके अलावा विशाखापत्तनम - कोरबा लिंक एक्सप्रेस दो घंटे, इतवारी- टाटा एक्सप्रेस चार घंटे, इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस सात घंटे व इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो से ढाई घंटे विलंब से जोनल स्टेशन पहुंची परेशान यात्री बार- बार पूछताछ केंद्र व स्टेशन मास्टर के पास जाकर ट्रेन के आगमन की जानकारी लेते नजर आए।
जानिए कौन सी ट्रेनें कितनी विलंब से पहुंचीं
हावड़ा- सीएसटीमएम मेल एक्सप्रेस --- चार घंटे
हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस --- तीन घंटे
हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस --- दो घंटे
हावड़ा- मुंबई सुपरडीलक्स --- तीन घंटे
एलटीटी- हटिया स्पेशल ट्रेन --- ढाई घंटे