Bilaspur Railway News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। लेटलतीफी के कारण ट्रेनें लगातार रद हो रही हैं। समय पर रैक नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है। इसी के तहत एक मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। 26 फरवरी को भी ये ट्रेन रैक के अभाव में पुरी से नहीं छूटी थी। इसी दिन ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स को भी रद कर दिया गया था।
ट्रेनों के रद होने से यात्री नाराज हैं। खासकर उत्कल एक्सप्रेस के यात्री परेशान हैं। उनका कहना है कि रेलवे इतना बड़ा विभाग है। रैक, इंजन या कोच की कमी नहीं है। इसके बाद भी रैक का अभाव बताकर ट्रेन रद कर दी जाती है। जबकि संबंधित रेलवे चाहे तो दूसरी रैक की व्यवस्था कर परिचालन जारी रखते हुए यात्रियों को राहत दे सकती है। रद करने से पहले एक बार यह भी नहीं सोचते कि अब यात्री कैसे यात्रा करेगा। जाहिर है कि कई यात्रियों को बेहद जरूरी काम से जाना होता है। लेकिन उन्हें यात्रा रद करनी पड़ती है। रेलवे सुविधा कम यात्रियों को परेशान ज्यादा कर रही है।
शालिमार से पुणे के बीच रेलवे एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। 02130 नंबर से चलने वाली यह ट्रेन एक मार्च को शालिमार स्टेशन से रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी के अलावा तीन सामान्य, 10 स्लीपर, छह एसी-3, दो एसी-2 कोच व एक पेंट्रीकार की सुविधा रहेगी। यह ट्रेन शालिमार से 17:40 बजे रवाना होकर 17:48 बजे सांतरागाछी, 19:25 बजे खड़गपुर, 21:30 बजे टाटानगर व 22:35 बजे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यहां से ट्रेन रवाना होने के बाद 23:53 बजे राउरकेला, 01:48 बजे झारसुगुड़ा और 04:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 5:05 बजे छूटेगी और 06:35 बजे रायपुर, 07:30 बजे गोंदिया, 11:20 बजे नागपुर, 16:45 बजे भुसावल, 22:37 बजे कल्याण, 23:40 बजे पनवेल जंक्शन और 02:45 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।