Bilaspur Railway News: ए-केबिन और डी-केबिन के बीच रोड अंडरब्रिज कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
ये ट्रेनें रहेंगी रद तो ये देरी से रवाना होगी। यह ट्रेंन बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें है वही इनका बदला मार्ग
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 22 Apr 2023 01:31:31 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Apr 2023 01:31:31 PM (IST)

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के भिलाई एवं कुम्हारी के बीच ए-केबिन और डी-केबिन के बीच समपार संख्या 844/20-22 के स्थान पर रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। 23 अप्रैल को होने वाले इस कार्य के चलते ट्रेनें रद व प्रभावित रहेंगी। मालूम हो कि पूर्व में यह कार्य 21 अप्रैल को मरने का निर्णय लिया गया था।लेकिन , बिलासपुर रेल मण्डल में मालगाड़ी दुर्घटना होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया है। अब यह कार्य 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे से 24 अप्रैल 21.00 बजे तक किया जाएगा
ये ट्रेनें रहेंगी रद
- 23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन ।
- 23 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
- 21 अप्रैल।को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 22 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 23 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 22 अप्रैल को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- 22 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
- दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- 23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
- 23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी ।
- 23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी ।
- 23 अप्रैल को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी ।
- दिनांक 23 अप्रैल को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
- 23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी बाक्स
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
22 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलापुर –कटनी के बीच रद रहेगी।