Bilaspur Railway News: बिलासपुर में सेक्शन को आटोमेटिक सिग्नलिंग करने रद रहेंगी ट्रेनें
Bilaspur Railway News: डोंगरगढ़-जटकंहार-मुसरा के बीच 10 से होगा काम।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 06 Apr 2021 08:30:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Apr 2021 11:15:11 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: डोंगरगढ़-जटकंहार-मुसरा के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल की रात 10 बजे तक होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं कई गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएंगी। इस तरह का काम इन दिनों जोन के विभिन्न् सेक्शनों व स्टेशनों में किया जा रहा है। इसका लाभ आने वाले दिनों में सभी यात्रियों को मिलेगा।
रेलवे के अनुसार 10, 11 व 12 अप्रैल को 08741/08742 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल व 08743/08744 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल रद रहेंगी। कुछ पार्सल ट्रेनों को भी रद करने का निर्णय लिया गया है। नौ अप्रैल को 00114/00113 शालीमार-मुंबई, 10 अप्रैल को 00882 खड़गपुर-इतवारी पार्सल ट्रेन, 00114 शालीमार-मुंबई पार्सल ट्रेन व 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल ट्रेन, 11 अप्रैल 00881 इतवारी-खड़गपुर पार्सल ट्रेन, 00114/00113 शालीमार-मुंबई-शालीमार पार्सल ट्रेन व 10 अप्रैल 00113 मुंबई-शालीमार पार्सल ट्रेन और 00913 पोरबंदर-शालीमार पार्सल ट्रेन नहीं चलेंगी।
इसी तरह 10, 11 व 12 अप्रैल को 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन दुर्ग व डोंगरगढ़ के बीच, 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन डोंगरगढ़ व दुर्ग के बीच, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग व डोंगरगढ़ के बीच रद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 11, 12 व 13 अप्रैल को 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल डोंगरगढ़ से दुर्ग के बीच नहीं चलेगी। मालूम हो कि जोन में अभी तक 300 से अधिक किमी तक आटोमेटिक सिग्नल का काम पूरा हो चुका है। बिलासपुर में तीनों ओर आटोमेटिक सिग्नल है। चांपा- गेवरारोड सेक्शन में जल्द काम शुरू हो जाएगा। यह कार्य स्वीकृत हो चुका है।