बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। नवंबर में जोन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से छूटने वाली व गुजरने वाली 30 ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ को लेकर मारामारी नहीं रहेगी। रेल प्रशासन आकलन के बाद इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था अस्थायी है पर तत्काल में यात्रियों को राहत मिलेगी और गंतव्य पर जा सकते हैं।
जिन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, उनमें दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस में दो से 30 नवंबर तक यह ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ ही रवाना होगी। इसमें एक एसी- 3 कोच लगाया जाएगा। इसी तरह दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में दुर्ग से एक से 29 नवंबर और कानुपर से दो से 30 नंबर तक एक एसी- थ्री कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा नवंबर प्रथम सप्ताह से अंतिम तक दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस , दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस, अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस,कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक- एक स्लीपर कोच औश्र बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस, बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस, कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस एक-एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
यह सुविधा अप व डाउन दोनों दिशा में मिलेगी। दरअसल दिसंबर-जनवरी तक पिक सीजन होता है। इस दौरान ट्रेन चाहे जिस दिशा की हो सभी कोच में भी यात्रियों की भीड़ रहती, उन्हें जगह तक नहीं मिलती। गंतव्य पर जाना जरुरी होने पर कई बार यात्री खड़े या शौचालय के पास बैठकर सफर करते हैं। यह नजारा रोज देखने को मिलता है। अतिरिक्त कोच लगने से इन यात्रियों को बर्थ मिल जाती है और व सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच पाते हैं। यात्रियों का कहना है की अतिरिक्त कोच की सुविधा तो बेहद जरुरी है पर साथ में ट्रेनों का परिचालन भी आवश्यक है। अभी एक भी दिशा की ऐसी ट्रेनें नहीं, जो समय पर चल रही होगी। हर दिन लेटलतीफी से कर्मचारियों का हाल बेहाल है।