Bilaspur Railway News: एलटीटी से हटिया के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेन
Bilaspur Railway News: दो मई तक किया जाएगा परिचालन, बिलासपुर समेत कुछ स्टेशनों में ही स्टापेज।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 14 Apr 2021 02:05:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Apr 2021 05:39:45 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल व हटिया के बीच दो स्पेशल ट्रेन चला रही है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक ट्रेन मंगलवार से पटरी पर आ गई है। वहीं दूसरी 15 अप्रैल से चलेगी। दोनों ट्रेन की सुविधा यात्रियों को दो मई तक ही मिलेगी। 01127/01128 नंबर के साथ चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटेगी।
मंगलवार को यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से रवाना हो चुकी है। इसी तरह विपरीत दिशा से ट्रेन प्रत्येक गुरुवार व रविवार को हटिया से छूटेगी। इसमें तीन एसी- 3, पांच स्लीपर, 12 सामान्य व दो एलएलआर की सुविधा दी गई है। इसी तरह 01167/01168 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया ट्रेन प्रत्येक गुरुवार व रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से और प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को हटिया से छूटेगी। यह ट्रेन 23 कोच के साथ चलेगी।
दोनों ट्रेनों का परिचालन समय
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया स्पेशल ट्रेन एलटीटी से 23:05 बजे छूटकर 23:17 बजे ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा स्टेशन में रुकते हुए 11:50 बजे नागपुर पहुंचेगी। यहां से 11:55 बजे छूटकर 14:00 बजे गोंदिया, 16:15 बजे दुर्ग, 16:55 बजे रायपुर, 18:55 बजे बिलासपुर, 21:03 बजे रायगढ़ पहंुचेगी। झारसुगुड़ा, राउरकेला के बाद 05:45 बजे हटिया पहुंचेगी। वापसी में हटिया से 08:40 बजे छूटेगी और 16:25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन में पहुंचने का समय 13:30 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं 01167/01168 ट्रेन एलटीटी से 12:45 बजे छूटकर 7:30 बजे बिलासपुर और 15:15 बजे हटिया पहुंचेगी। वापसी में हटिया से 18:25 बजे छूटेगी और 02:20 बजे बिलासपुर, 04:10 बजे रायपुर पहुंचेगी। एलटीटी पहुंचने का समय 23:45 बजे तय किया गया।