Bilaspur Railway News: रेलवे को सेफ्टी कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार
Bilaspur Railway News:अनुमति के बाद ही गतौरा से लटिया के बीच चौथी लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 02 Apr 2023 08:33:13 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Apr 2023 08:33:13 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गतौरा से लटिया के बीच 18 किमी में चौथी लाइन बिछाने का काम पूरा भी होगा। रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर ने इनका निरीक्षण भी कर लिया है। लेकिन, कमिनश्र की नजर में यह लाइन फिट है या नहीं। उन्हें किसी तरह की कमी तो नजर नहीं आ गई।
यह सभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जब तक वे हरी झंडी नहीं देंगे। इस लाइन पर ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती। यदि कमी निकली तो अफसरों को उसे दूर करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी। यही वजह है कि उन्हें कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर में अधोसंरचना पर विशेष जोर दिया जा रहा है। तीनों रेल मंडल नई लाइन बिछाने से लेकर स्टेशनों के विकास और यात्रियों सुविधाओं से जुड़े अन्य कार्यों को प्राथमिकता देकर पूरा करने का प्रयास कर रहा है।
बिलासपुर रेल मंडल में महत्वपूर्ण कार्यों में गतौरा-जयरामनगर-लटिया भी शािमल है। बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन तक चौथी लाइन परियोजना का कार्य चल रहा है। इसे चरणबद्ध पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले इस 18 किमी के सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर जारी था।
जब यह पूरा हो गया, तब जोन व मंडल के अधिकारियों ने इसका अवलोकन किया। उनकी नजर में यह लाइन ट्रेन व मालगाड़ी के परिचालन योग्य है। लेकिन, उनकी सहमति से कुछ नहीं होता। रेलवे में एक नियम है। इसके तहत नई लाइनों में ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत तभी की जा सकती है, जब सेफ्टी कमिश्नर स्वीकृति देते हैं।
इसीलिए उन्होंने गतौरा-जयरामनगर-लटिया के बीच चौथी लाइन का निरीक्षण करने के लिए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर एएम चौधरी को परीक्षण करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने संरक्षा व सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की। इसके अलावा अवलोकन कार से स्पीड ट्रायल भी किया।
लेकिन निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि यह लाइन कितनी फिट है। निरीक्षण के बाद लौट गए। हालांकि उनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। जबकि रेल अफसरों को इस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। यदि सहमति मिली तो दूसरे ही दिन से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।