Bilaspur Railway News: आज तक नहीं बना सके वाशिंग एप्रान, गंदगी से यात्री परेशान
Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म चार की रेल लाइन की धुलाई नहीं हो पाती है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 06 Sep 2021 06:30:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Sep 2021 06:30:05 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में चार नंबर प्लेटफार्म में अब तक वाशिंग एप्रान नहीं बन सका है। इस सुविधा के अभाव के कारण पटरी गंदगी से पटी रहती है। वाशिंग एप्रान की सुविधा होने से पटरी की धुलाई आसानी से हो जाती है। हालांकि सात साल पहले इस कार्य की स्वीकृति मिल गई थी। 65 दिन ब्लाक भी ले लिया गया। लेकिन, तत्कालीन डीआरएम की आपत्ति के बाद काम अटक गया, जो अब तक पूरा नहीं हो सका।
जोनल स्टेशन में आठ प्लेटफार्म हंै। सभी में ट्रेनें रुकती और छूटती हैं। वाशिंग एप्रान इसलिए जरूरी है कि शौच के बाद गंदगी न रहे और आसानी से धुलाई हो सके। इसी के तहत सभी सात प्लेटफार्म की लाइन में वाशिंग एप्रान (सीमेंट की ढलाई) बनाया गया है। केवल प्लेटफार्म चार ही ऐसा है, जिसमें आज तक निर्माण नहीं हो सका। इसके चलते यहां गंदगी रहती है। इस स्थिति में यात्री प्लेटफार्म पर बड़ी मुश्किल से खड़े हो पाते हैं।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2014 में इस लाइन में वाशिंग एप्रान निर्माण करने की योजना बनाई गई थी। बजट भी स्वीकृत हुए। इसके बाद निर्माण शुरू करने की तारीख भी निर्धारित हुई। तारीख को देखते हुए 65 दिन ब्लाक लेने का निर्णय भी लिया गया। पहले ही दिन निर्माण शुरू हुआ तो तत्कालीन डीआरएम अजय प्रताप सिंह ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि ठेकेदार सुरक्षा व संरक्षा का पालन नहीं कर रहा है।
दरअसल ठेकेदार निर्माण के दौरान ट्रैक्टर अंदर ले आया था। जबकि डीआरएम का कहना था कि श्रमिकों से मलबा फेंकने का काम कराया जाए। वाहन अंदर आने से खतरा है। पर ठेकेदार नहीं माना और उसने इस काम से हाथ खींच लिया। इसके बाद न तो रेलवे ने काम शुरू करने में दिलचस्पी ली और न ही दोबारा इसका टेंडर किया गया। इसका खामियाजा यात्रियों को आज तक भुगतना पड़ रहा है।