बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोनल स्टेशन में ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है, जिसकी वजह कभी भी हादसा हो सकता है। दरअसल रेल प्रशासन के द्वारा प्लेटफार्मद दो पर टाइल्स बदलने का काम कराया जा रहा है। पुरानी टाइल्सों को निकालने के दौरान जितना मलबा निकल रहा है, उसे श्रमिक पटरी पर कर ढो रहे हैं। इस काम के दौरान श्रमिक आजू- बाजू भी नहीं देखते। यदि अचानक कोई ट्रेन पहुंच जाती है तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे विड़ंबना की बात यह है कि खुलेआम सुरक्षा व संरक्षा का उल्लंघन हो रहा है पर एक भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में इतने चौतरफा निर्माण कार्य हो रहा है। प्लेटफार्म से लेकर इंक्वायरी व टिकट काउंटर के पास फर्श पर लगे पत्थर लगभग टूट- फूट गए थे। जिसे देखते हुए रेलवे की ओर इसे बदलने का काम कराया जा रहा है। इसके अलावा प्लेटफार्म के उस हिस्से में जहां से यात्री ट्रेन आने पर चढ़ते हैं, वहां की टाइल्सों को नई लगाई जा रही है। टाइल्सें यदि पुरानी हो गई, तो उससे यात्रियों के फिसलने का डर रहता है। यात्री अक्सर ट्रेन में जब चढ़ते हैं तो उन्हें हड़बड़ी रहती है।
उस स्थिति में यात्री जरा भी अनियंत्रित होता है तो ट्रेन की चपेट में भी आ सकता है। इसलिए रेल प्रशासन के द्वारा एक तय अवधि के बाद टाइल्सें बदल दी जाती है। ऐसा करना बेहतर है और यात्रियों के लिए सुविधाजनक भी है। पर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा व संरक्षा की अनदेखी सही नहीं है। पुरानी टाइल्सों को निकालने के दौरान बड़ा मात्रा में मलबा भी निकल रहा है। जिसे बाहर फेंकना है।
प्लेटफार्म दो से एक पर आने में तीन रेल लाइन है। प्लेटफार्म एक पर आने के बाद मलबा बाहर फेंका जा सकता है। श्रमिकों मलबा फेंकने के लिए एक बाद एक इन्हीं तीनों रेल लाइन को पार करते हैं। जबकि तीनों रेल लाइन चालू हैं और पूरे समय कोचिंग व मालगाड़ी का परिचालन होता है। ऐसे में कोई भी श्रमिक ट्रेन की चपेट में आ सकता है।
इसी वजह से डीआरएम ने रोक दिया था काम
कुछ साल पहले प्लेटफार्म चार की लाइन में वाशिबल एप्रान बनाने की योजना थी। इसका ठेका हुआ और ठेकेदार ने काम भी प्रारंभ कर दिया। इस दौरान लाइन नंबर पांच तक ठेकेदार ट्रैक्टर ले आया था। श्रमिक पांच नंबर रेल लाइन को पार करने के बाद ट्रैक्टर मलबा डाल रहे थे। पहले ही दिन संरक्षा की इस अनदेखी को देखकर डीआरएम बेहद नाराज हुए और उन्होंने तत्काल काम बंद करा दिया।