बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिल्हा रेलवे स्टेशन में 10 ट्रेनों का ठहराव कोरोनाकाल से बंद कर दिया गया है। यह सुविधा दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर सर्व सामाजिक मंच का दो महीने से आंदोलन जारी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि इस स्टेशन में महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने से पढ़ाई व रोजगार दोनों प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं 50 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल के करीब 20 कर्मचारी अपना तबादला करा चुके हैं। इसकी वजह केवल ट्रेन सुविधा बंद होना है।
आंदोलनरत लोगों ने ट्रेनों के ठहराव बंद होने से आने वाली दिक्कत और प्रभावित लोगों की जानकारी ली। संबंधित संस्थाओं से आंकड़े लिए गए। यहां संचालित महाविद्यालय में दो हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। आइटीआइ के एक हजार छात्र-छात्राएं कोरबा, जांजगीर-चांपा, अकलतरा से लेकर भाटापारा, तिल्दा, हथबंद, सिलयारी, दगोरी, निपनिया आदि स्टेशनों से ट्रेन की सुविधा का लाभ उठाते थे। लेकिन बिल्हा स्टेशन में स्टापेट बंद होने से 400 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई छूट चुकी है।
आठ निजी विद्यालय के छात्र इसमें शामिल नहीं है। उन्हें शामिल करने पर संख्या बढ़ जाएगी। मातृ-शिशु अस्पताल के 20 कर्मचारियों ने तबादला करा लिया है। उन्हें बिल्हा पहुुंचने में परेशानी हो रही थी। मंच रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक और क्षेत्रीय सांसद, विधायक के सामने यह समस्या रख चुकी है। किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। मंच के पदाधिकारी जनहित याचिका के जरिए न्यायालय के माध्यम से न्याय का रास्ता तलाश कर रहे हैं।
सिर्फ टिकट से हर दिन 40 हजार की आमदनी
इस स्टेशन से रेलवे को प्रतिदिन मोटी आमदनी होती है। सिर्फ अनारक्षित एवं अनारक्षित टिकटों से लगभग 40 हजार रुपये प्राप्त होते हंै। इतनी आय के बावजूद ठहराव नहीं देना बताता है कि रेलवे को आम जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। 50 राइस मिल, 15 दाल मिल एवं पोहा मिल, तीन स्पंज आयरन कारखाने एवं एफसीआइ नान के बड़े गोदाम, 15 डोलोमाइट खदानों से समृद्ध क्षेत्र में लगभग रोज एक रैक का लदान भी होता है।
इन ट्रेनों का ठहराव है बंद
- 15159/15160 सारनाथ एक्सप्रेस
- 18029/18030 कुर्ला एक्सप्रेस
- 18241/18242 दुर्ग - अंबिकापुर एक्सप्रेस
- 18801/18802 हसदेव एक्सप्रेस
-18803/18804 हसदेव एक्सप्रेस
- 18237/18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- 12855/12856 इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 18517/18518 लिंक एक्सप्रेस
- 18239/18240 शिवनाथ एक्सप्रेस
- 58111/58112 टाटा- इतवारी फास्ट पैसेंजर
Posted By: Abrak Akrosh