Bilaspur Railway News:10 घंटे पुरी- सांतरागाछी तो आजाद एक्सप्रेस नौ घंटे देर चल रही
उत्कल, अहमदाबाद, मेल समेत आधा दर्जन ट्रेन डेढ़ से दो घंटे विलंब पहुंची हालांकि ट्रेन पहुंचने के बाद इन यात्रियों को राहत मिली और वे गंतव्य के लिए रवाना हो गए। लेकिन पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चल रही है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 08 Nov 2022 03:53:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Nov 2022 03:53:59 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। पुणे- सांतरागाछी एक्सप्रेस की स्थिति ऐसी है की यह ट्रेन 10 घंटे विलंब से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है। इसी तरह पुणे से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नौ घंटे देरी से चल रही है। इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों का जोनल स्टेशन में हाल बेहाल है। वह परेशान है और यही सोच रहे हैं की यदि ट्रेनें इसी स्थिति में चलती रही तो भारतीय रेलवे की छवि बदल जाएगी।
करीब दो महीने से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति कुछ इसी तरह है। मंगलवार को हावड़ा से पहुंचने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस, मेल, ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स व गीतांजलि एक्सप्रेस डेढ़ से दो घंटे विलंब से पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों को परेशानी हुई। हालांकि ट्रेन पहुंचने के बाद इन यात्रियों को राहत मिली और वे गंतव्य के लिए रवाना हो गए। लेकिन पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चल रही है। यह रात 12 बजे के बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा सुबह 10 बजे की पुणे- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस अब तक नहीं पहुंची। इस ट्रेन की लेटलतीफी की मुख्य परिवर्तित मार्ग से परिचालन करना है।
इसी तरह ऋषिकेश नगरी से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस भी दो घंटे देरी से पहुंची। इस ट्रेन के यात्री सबसे यादा परेशान हुए। दरअसल अभी पुरी जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ है। अगहन महीने में पुरी जाने की मान्यता है। इसीलिए लोग पहले से रिजर्वेशन कराकर चल रहे हैं। सबसे बदत्तर स्थिति पुरी- सांतरागाछी एक्सप्रेस की है। यह ट्रेन अभी 10 घंटे देरी से चल रही है। लेकिन इसके और विलंब होने की संभावना जताई जा रह है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री स्टेशन में इधर- उधर भटक रहे हैं। हालांकि यह वे यात्री है, जो श्ाहर से दूर रहते हैं। बिलासपुर के यात्री तो घर लौट गए हैं।