बिलासपुर। Bilaspur Railway School News: रोटरी क्लब मुंबई वेस्ट कोस्ट द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्कूल नंबर वन को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान शिक्षा, सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में उपलब्धियों के आधार पर मिला है। इस पुरस्कार के लिए स्कूल प्रबंधन ने अपने शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों के अभिभावकों को हकदार कहा है। इसके साथ ही आगे भी इस क्षेत्र में नए कार्य करने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। रोटरी क्लब आफ मुंबई वेस्ट कोस्ट ने देश के सभी स्कूलों से शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नई तकनीकी, डिजिटल आइडिया, इनोवेशन से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी मांगी थी।
इसमें देशभर के एक हजार से अधिक स्कूलों ने अपना अपनी रिपोर्ट क्लब को भेजी थी। इसमें रेलवे स्कूल नंबर वन बिलासपुर भी शामिल है। स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल के शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इनोवेशन, डिजिटल टीचिंग आदि में मिली उपलब्धियों को पुरस्कार के लिए भेजा था। इस दौरान रोटरी क्लब मुंबई के निर्णायक सदस्यों ने सभी स्कूलों की रिपोर्ट को बारीकी से परखा। इसके बाद 136 स्कूलों को नेशन बिल्डर अवार्ड के लिए चयनित किया गया। जिसमें एक नाम बिलासपुर के रेलवे स्कूल नंबर वन का भी है।
सबसे खुशी एवं गर्व की बात है की रेलवे स्कूल नंबर इकलौता शासकीय स्कूल है। आज की इस चमक की दुनिया ने जहां सभी का रुझान निजी स्कूलों की ओर है, ऐसे में रेलवे के इस स्कूल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नई उपलब्धि अपने नाम की है। स्कूल के प्राचार्य केके मिश्रा ने बताया की इस उपलब्धि के लिए स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारियों का योगदान है। विद्यालय परिवार के सदस्यों की मेहनत के कारण स्कूल अलग पहचान बना रहा है।