बिलासपुर: रद वलसाड-पुरी एक्सप्रेस चलेगी
यात्रियों की मांग व परेशानी को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 22 Aug 2022 03:05:51 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Aug 2022 03:05:51 PM (IST)

बिलासपुर। यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। 29 अगस्त तक रद वलसाड पुरी एक्सप्रेस को रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है। दरअसल इस ट्रेन के परिचालन को लेकर यात्री लगातार मांग कर रहे थे और परिचालन नहीं होने से असुविधा भी हो रही थी। इसे देखते हुए ही रेलवे ने कुछ राहत दी है। हालांकि अभी भी 61 ट्रेनें अलग-अलग तिथि की रद है। जिसके चलते यात्रियों की परेशानी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के हिमगीर स्टेशन में चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया न रहा है। यह काम रविवार से शुरू हुआ है और 29 अगस्त तक जारी रहेगा। इस कार्य के फलस्वरुप 25 अगस्त 2022 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस तथा 28 अगस्त को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस को भी रद्द की गई थी | यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इन दोनों गाड़ियों को रिस्टोर कर दिया गया है।
अतः इन दोनों गाडियों का परिचालन इसके नियमित समय-सारिणी के अनुसार की जाएगी। हालांकि यात्री मेल, आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत हावड़ा- मुंबई मुख्य रेल लाइन पर दौड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों के परिचालन को लेकर लगातार रेल प्रशासन पर दबाव बना रही है, क्योंकि यह ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इन ट्रेनों में सालभर प्रतिक्षा सूची रहती है। इसके पीछे कई वजह है। जिसमें सबसे प्रमुख है दोनों ट्रेनों का परिचालन समय एवं गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला कम समय। यात्री लगातार इसकी मांग कर रहे हैं संभवतः रेल प्रशासन इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी कोई ठोस निर्णय ले सकता है।
पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही समय पर, यात्रियों में नाराजगी
बिलासपुर - रायगढ़ के बीच व बिलासपुर से रायपुर एवं कटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनें समय पर नहीं चल रही है। जिसे लेकर यात्रियों में खासा नाराजगी है। खासकर वह यात्री जो सरकारी कर्मचारी है या फिर किसी निजी कंपनी में काम करते हैं , वे सभी इन्हीं ट्रेनों से आना-जाना करते हैं । इसे लेकर रेल मंत्रालय से भी शिकायत की गई है।