Bilaspur Special Train News: हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल फिर 26 जून से आएगी पटरी पर
Bilaspur Special Train News: आगामी आदेश तक होगा परिचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 16 Jun 2021 06:40:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Jun 2021 06:40:18 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Special Train News: गुजरात जाने वाले यात्रियों को बिलासपुर- हापा ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 10 मई से रद 09239 /09240 हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जून से फिर पटरी लौटने वाली है। सबसे अच्छी बात यह है कि परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा। पूर्व में ट्रेन के लिए एक अवधि निर्धारित की गई थी। इसके पूरा होते ही ट्रेन रद हो गई।
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पूर्व में कई ट्रेनों का परिचालन रद किया गया था। यह ट्रेन भी शामिल थी। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी। यात्री लगातार इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग भी कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे ने इसे चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन हापा से प्रत्येक शनिवार 26 जून से चलेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार 28 जून से रवाना होगी। परिचालन शुरू करने के साथ ही आरक्षण केंद्र में यह ट्रेन अपडेट हो जाएगा। इसके बाद यात्री आसानी से आरक्षण करा सकते हैं।
अब नौ नवंबर तक चलेगी तिरुनेल्वेली-बिलासपुर पूजा स्पेशल
रेलवे ने तिरुनेल्वेली-बिलासपुर के बीच चलने वाली 06070/ 06069 के परिचालन की अवधि बढ़ाई है। अब यह ट्रेन नौ नवंबर तक चलेगी। पूर्व में यह 29 जून तक चलने वाली थी। पर यात्रियों के बीच इस ट्रेन की पूछपरख होने के कारण विस्तार किया गया।
अब 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर प्रत्येक रविवार को चार जुलाई से सात नवंबर तक और 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को छह जुलाई से नौ नवंबर तक चलेगी। ट्रेन में दो पावरकार के अलावा छह सामान्य, तीन एसी-3, एक एसी-2, 10 स्लीपर कोच सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।