
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। मौसम का मिजाज बदल चुका है। तेज धूप से चूभन होने लगी है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन ने मिस्टिंग मशीन शुरू कर दी है। यात्रियों को मिस्टिंग मशीन के फौव्वारे गर्मी से राहत देने लगे हैं। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है। दरअसल गर्मी के समय प्लेटफार्म पर लगा शेड तपता है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी होती है। प्लेटफार्म पर लगे पंखे भी राहत नहीं देते। इस स्थिति में मिस्टिंग मशीन से काफी राहत मिलती है। हालांकि यह सुविधा केवल एक नंबर प्लेटफार्म पर है। अन्य प्लेटफार्म में भी लगाने की योजना थी। लेकिन रेल अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।
अब यह सुविधा केवल एक नंबर के प्लेटफार्म पर ही मिलती है। गर्मी बढ़ने पर इसकी शुरुआत की जाती है। बाकी समय में यह मशीन बंद रहती है। लंबे समय से बंद रहने की वजह से नोजल खराब होने के साथ छेद भी बंद हो जाते हैं। इसकी वजह से पानी के फौव्वारे ठीक तरह से नहीं निकल पाते। इसे देखते हुए ही रेलवे का संबंधित विभाग इसकी मरम्मत करता है। मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। बुधवार से यात्रियों के लिए इस सुविधा को शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन यात्रियों के चेहरे पर राहत नजर आई। जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफार्म एक पर पहुंचने वाली थी, वह सुकून से फौव्वारे के नीचे बैठे नजर आए। इसके अलावा जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफार्म दो-तीन या चार- पांच पर आने वाली थी, वह प्लेटफार्म एक पर जगह देखकर बड़े आराम से बैठे नजर आए। एक अच्छी बात यह है कि रेलवे ने प्लेटफार्म एक पर इस सुविधा का विस्तार किया है और अब मिस्टिंग मशीन की सुविधा ट्रेन की तरफ के हिस्से में भी मिलने लगी है। पहले स्टाल की तरफ ही फौव्वारे निकलते थे। अब दोनों तरफ फौव्वारे निकलने से यह प्लेटफार्म पूरी तरह ठंडा रहता है।
पहले ही दिन फौव्वारे के नीचे थमते रहे पांव
बुधवार को मिस्टिंग मशीन शुरू हुई तो यात्रियों ने राहत महसूस की। आलम ये रहा कि यात्रियों के पांव फौव्वारे के नीचे थमते गए। यात्रियों ने रेलवे की इस सुविधा की प्रशंसा भी की। इसके अलावा यह मांग भी कर रहे हैं कि इसकी शुरुआत प्लेटफार्म एक पर सिमटकर न रहे। अन्य प्लेटफार्म पर प्रमुख ट्रेनें आती हैं और वहां से यात्री सफर की शुरुआत करते हैं। ऐसा भी नहीं है कि ट्रेनें समय पर चलती हैं। यात्रियों को हर एक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ता है। यदि वहां भी मिस्टिंग मशीन लग जाएगी तो सफर से पहले यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
