बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप करीब आठ ट्रेनें का ठहराव इस स्टेशन में नहीं रहेगा। 28 फरवरी के बाद ट्रेनें पहले की तरह तय समय पर इस स्टेशन में आकर रुकेगी। 26 फरवरी तक जबलपुर से रवाना होने वाली 12194 जबलपुर - यशवंतपुर एक्सप्रेस नहीं ठहरेगी।
इसी तरह 27 फरवरी पटना से रवाना होने वाली 13201 पटना - कुर्ला एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली 12853 दुर्ग - भोपाल एक्सप्रेस और 28 फरवरी तक 12192 जबलपुर - निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 12160 जबलपुर - नागपुर एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर -इंदौर एक्सप्रेस व 15018 गोरखपुर - कुर्ला एक्सप्रेस भी नहीं ठहरेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। उन्हें आगे- पीछे के स्टेशना में उतरना पड़ा। हालांकि यह भी यात्री सुविधा से जुड़ा हुआ कार्य है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत ही मिलेगी।
गरीबरथ व गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में समय में बदलाव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके तहत 28 फ़रवरी को लखनऊ चलने वाली 12535 लखनऊ - रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन का उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बांदा एवं चित्रकूटधाम स्टेशन के समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है।
यह ट्रेन बांदा स्टेशन में 18.18 बजे पहुंचकर 18.23 बजे रवाना होगी। वहीं चित्रकूटधाम स्टेशन में 19.28 बजे पहुंचकर 19.30 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 12409 रायगढ़ - निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्टेशन में 23.30 बजे पहुंचकर 23.38 बजे रवाना होगी। ग्वालियर स्टेशन में रात 12.35 बजे पहुंचकर 12.38 बजे छूटेगी। दोनों ट्रेन अन्य स्टेशनों में यथावत पहुंचकर रवाना होगी।