बिलासपुर। Railway News: जोनल स्टेशन में लिफ्ट व चलित सीढ़ी की सुविधा नौ महीने से बंद है। अभी कोरोना वायरस का डर बताकर रेलवे इस सुविधा को शुरू नहीं कर रही है। इसके कारण सबसे ज्यादा दिव्यांग व बुजुर्ग यात्री परेशान हैं। प्लेटफार्म दो-तीन व चार-पांच में जाने के लिए ऐसे यात्रियों को पैदल ही जाना पड़ रहा है।
जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लिफ्ट व चलित सीढी की सुविधा दी गई है। जिसका उपयोग सभी यात्री करते हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलती है। इसके जरिए यात्री प्लेटफार्म दो—तीन और चार—पांच के लिए जाते हैं। वहीं इन प्लेटफार्म में ट्रेन से उतरने वाले यात्री भी बाहर निकलने के लिए भी इन सुविधाओं का उपयोग करते हैं। कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही यह दोनों सुविधाएं बंद कर दी गई। हालांकि उस समय ट्रेनों के पहिए भी थम गए। यात्री नहीं होने के कारण इसकी उपयोगिता भी नहीं थी।
पर अब ट्रेनें चल रहीं है और यात्रियों की भीड भी रहती है। इनमें दिव्यांग, बुजुर्ग यात्री भी होते हैं। जिन्हें दो— तीन और चार— पांच प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट व चलित सीढी की आवश्यकता पड रही है, लेकिन यह बंद होने के कारण पैदल ही जाना पडता है। बाहर निकलने वाले यात्री भी पहले सामान्य सीढियों से ब्रिज में चढते हैं और नीचे उतरते है। साथ में भारी—भरकम लगेज भी रखे होते हैं।
इसके चलते यात्रियों को परेशानियां हो रही है। कुछ यात्री इसे चालू करने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। सुविधा मिलने से उनमें नाराजगी भी है।हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि यदि इसे चालू कर देते हैं तो कोरोना से बचाव के लिए लागू नियम शारीरिक दूरी का पालन नहीं होगा। इससे संक्रमण का खतरा है।