Train Running Status: रक्षाबंधन पर्व से लेकर नौ दिन रद्द रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत शहडोल - रूपौंद सेक्शन में बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 30 Aug 2023 09:25:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Aug 2023 09:25:50 AM (IST)
HighLights
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें भी नहीं चलेंगी
- शहडोल-रूपौंद के बीच बधवाबारा रेलवे स्टेशन में नान इंटरलाकिंग का किया जाएगा कार्य
बिलासपुर। रेलवे पर्व पर भी ट्रेनों को रद्द कर दे रही है। बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व है। इसके बावजूद 30 अगस्त से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दी गई है। वहीं पांच अन्य ट्रेनें भी 31 अगस्त व एक सितंबर नहीं चलेंगी। इसका सीधा प्रभाव उन बहन व भाईयों पर पड़ेगा, जो रक्षासूत्र बंधाने के लिए पहुंचेंगे।
रेलवे अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जाहिर है कि इसे कार्य को बिना ट्रेनों के पहिए को रोके पूरा कर पाना असंभव है। जब रेलवे इस तरह के कार्यों को पूरा करने के लिए ट्रेनों को रद्द करने की योजना बनाती पर्व तक दरकिनार कर दिया जाता है।
बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत शहडोल - रूपौंद सेक्शन में बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया। यह कार्य वैसे तो दो से आठ सितंबर तक होगा। लेकिन, ट्रेनें के परिचालन पर 30 अगस्त से ही असर पड़ेगा। नियमानुसार ट्रेनों को दो सितंबर से ही रद करनी चाहिए थी। दो दिन पहले ही परिचालन रद करने का औचित्य समझ से परे है।
बहनों को इस पर्व का इंतजार रहता है। लेकिन रेलवे के इस निर्णय से उन्हें भाइयों के पास रक्षासूत्र बांधने के लिए जाने में दिक्कतें होगी। कहीं न कहीं रेलवे के इस निर्णय से उनमें नाराजगी भी नजर आ रही है।
जानिए कब से कब तक रद रहेंगी ट्रेनें - 01 से 09 सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस। - 31 अगस्त से 08 सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस। - 01 से 10 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस । - 30 अगस्त से 08 सितंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस। - 01 से 07 सितंबर 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस। - 02 से 08 सितंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।