नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। कटनी रेल खंड के यात्रियों को 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने बीरसिंहपुर यार्ड का माडिफिकेशन करने के लिए अलग-अलग तिथि में 26 ट्रेनें रद कर दी है। नवरात्र में मंदिर या दशहरा पर्व पर घर जाने वाले लोगों को इसके चलते ज्यादा दिक्कत होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य हो रहे हैं। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन महत्वपूर्ण और व्यस्त रेलमार्ग है। यही वजह है कि इस रेलखंड में नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यात्री सुविधाओं में वृद्धि भी की जा रही है। इसी सेक्शन में बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जाएगा। तीन से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस कार्य के चलते रेलवे ने 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 26 ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में रद कर दिया है। इससे यात्रियों में निराशा भी है। उनका मानना है कि अधोसंरचना के कार्य होने चाहिए। लेकिन, कार्य का समय कम से कम त्योहारी सीजन न हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए। नवरात्र में मैहर, भनवारटंक समेत कई मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालु जाते हैं। इसके अलावा दशहरा पर्व पर भी घर जाने की तैयारी की गई है। लेकिन, ट्रेन सुविधा के अभाव में लोगों को यात्रा रद करनी पड़ेगी।
- 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
- 01 से 12 अक्टूबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
- 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस
- 02 से 12 अक्टूबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस
- 02 से 11 अक्टूबर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
- 03 से 12 अक्टूबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
- 01 से 09 अक्टूबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
- 02 से 10 अक्टूबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
- 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल
- 03, 07 एवं 10 अक्टूबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
- 04, 08 एवं 11 अक्टूबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस
- 04, 08 एवं 11 अक्टूबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
- 05, 09 एवं 12 अक्टूबर को 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
- 06 एवं 08 अक्टूबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
- 07 एवं 09 अक्टूबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 06 अक्टूबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
- 07 अक्टूबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 03 एवं 10 अक्टूबर को 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
- 05 व 12 अक्टूबर को 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 03 से 11 अक्टूबर को 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
- 03 से 11 अक्टूबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल
- 05, 08, 10 व 12 अक्टूबर को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल
- 05, 08, 10 व 12 अक्टूबर को 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
- 02 से 11 अक्टूबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल
- 03 से 12 अक्टूबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल
परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
दो से 10 अक्टूबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। इसी तरह वापसी में इन्हीं तिथियों में 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलकर गंतव्य तक पहुंचेगी।
ये भी पढ़े...
दहेज की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट, जबरन कराया गर्भपात
दहेज में कार नहीं मिलने पर पति समेत सास, ननद और पति ने महिला को प्रताड़ित किया। साथ ही उसका जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत महिला थाने में की। थाने में समझाइश का भी ससुरालवालों पर असर नहीं हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2024 में दयालबंद निवासी अभिषेक तिवारी से हुई। इस दौरान उसके मायके वालों ने 21 तोला सोना, पांच लाख रुपया नगद और घरेलू सामान दहेज में दिया। इसके बाद भी सास मंजुलता तिवारी, ननद अभिलाषा मिश्रा और पति दहेज में कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित ने बताया कि वह पहली बार गर्भवती हुई तो सास ने जबरन पपीता खिला दिया। इसके कारण उसका गर्भपात हो गया। दूसरी बार गर्भवती होने पर दबाव डालकर अस्पताल में गर्भपात कराया गया। महिला ने इसकी जानकारी मायके वालों को देकर थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने बीएनस की धारा 85, 296, 88, 3(5) के तहत ससुराल वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।