बिलासपुर। Birth Anniversary of Guru Teg Bahadur: दयालबंद गुरुद्वारे समेत शहर व आसपास के गुरुद्वारों में शुक्रवार को सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व एक मई को मनाया जाएगा। हालांकि लाकडाउन व कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक आयोजन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में संगत यानी समाज के श्रद्धालु अपने— अपने घरों में और समिति के प्रमुख पदाधिकारी व ज्ञानी सीमित संख्या में उपस्थित होकर गुरुद्वारों में अनुष्ठान करेंगे। इसी कड़ी में वे पाठ का समापन किया जाएगा।
गुरु सिंहसभा दयालबंद के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के कारण कोई आयोजन गुरुद्वारे में नहीं करना है यह पूर्व में ही बैठक लेकर तय कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस खास मौके पर गुरुद्वारा गुरु सिंहसभा की ओर से बैठक रखी गई थी। वहीं बीते दिनों से चल रहे सहज पाठ साहिब का समापन भी सादगीपूर्ण माहौल में सीमित संख्या में करेंगे। इसी के अनुरूप पाठ साहिब का समापन करा अरदास की जाएगी। इसमें विश्व शांति के साथ ही कोरोना महामारी का विश्व से खात्मा करने के लिए भी प्रार्थना करेंगे।
उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में प्रकाश पर्व या अन्य सामूहिक व भक्ति पूर्ण आयोजन होने पर भव्य रूप से लंगर बरताया जाता है। लेकिन, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लंगर तो तैयार करेंगे, लेकिन समिति की ओर से बैठाकर खिलाने के बजाय भोजन का पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को इसका वितरण शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर किया जाएगा।