बिलासपुर। Ambikapur News: लायंस क्लब सरगुजा और लायनेस क्लब अंबिकापुर सिटी की ओर से ग्राम टपरकेला में बुजुर्गों को कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण जिला पंचायत सदस्य अनीमा केरकेट्टा, क्लब के पास्ट गवर्नर लायन डा. जी डी सिंह, सरपंच सुशीला एक्का व श्याम बिहारी यादव के आतिथ्य में किया गया।
क्लब अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह बाबरा ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया और सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया। जिला पंचायत सदस्य अनीमा केरकेट्टा ने क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्य की तारीफ की। लायंस पास्ट गवर्नर डॉ. जीडी सिंह ने क्लब्स द्वारा की जा रही विश्वस्तरीय सेवा कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम को सरपंच सुशीला एक्का, श्याम बिहारी यादव, पास्ट लायनेस प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सिंह, लायनेस क्लब सिटी की अध्यक्ष सबलीन बाबरा ने भी संबोधित किया।
आभार एलपी गुप्ता ने तथा संचालन अनिल शुक्ला एवं आशीष गुहा ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की मंशा जाहिर की, जिसे सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके तहत आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वृहद रूप में किया जाएगा। इसके लिए इसकी रणनीति जल्द ही बनाकर उसे अंतिम रूप देने का निर्णय संगठन की ओर से लिया गया है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह बावरा, अनुज सिंह, एलपी गुप्ता, सुशील शुक्ता, रामकिशन अग्रवाल, आशीष गुहा डॉ. यशवर्धन सिंह, अंजीव कुमार सिंह क्लब के वरिष्ठ डायरेक्टर डॉ. आईए खान सूरी, डॉ. पीके श्रीवास्तव, पीके गोयल, डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार, विशेश्वर सिंह, डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार डॉ. रेवती रमन देवांगन उपाय सराफ वंदना गुप्ता वदना सिंह, ममता गुहा, सुमन यादव तनवीन बाबरा डॉ. नीतू सिंह, अनुराधा सिंह, विनिता सिंह, सौरभ सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।