ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जींस बेच रहा व्यवसायी पकड़ा गया
कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी पुलिस।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 28 Jul 2023 01:09:11 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jul 2023 01:09:11 AM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जींस बेचने वाले एक व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है। व्यवसायी को हिरासत में लेकर नकली जींस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि करबला रोड स्थित एक दुकान से शहर और आसपास के क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जींस की सप्लाई की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि ने इसकी पड़ताल करने के बाद कोतवाली थाने में शिकायत की। इस पर कोतवाली पुलिस की टीम ने लेविस कंपनी के प्रतिनिधि के बताए अनुसार करबला रोड स्थित दुकान में छापेमारी की।
लेविस कंपनी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के नाम से मिलती जुलती नकली जींस मिलीं। पुलिस ने दुकान से 462 नकली जींस जब्त कर ली। पूछताछ में दुकान संचालक गोलमोल जवाब दे रहा था। पुलिस नकली जींस और व्यवसायी को लेकर थाने आ गई। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस व्यवसायी को हिरासत में लेकर नकली जींस के संबंध में पूछताछ कर रही है।