नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। धमरमजयगढ़ में रहने वाले व्यवसायी को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 41 लाख की ठगी के तीन आरोपित को रेंज साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में रहने वाले व्यवसायी आनंद अग्रवाल(45) व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में शेयर मार्केट में मुनाफे का विज्ञापन देखा।
इसके बाद उन्होंने बताए नंबर पर संपर्क किया। इस पर जालसाजों ने उन्हें शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए कहा। जालसाजों के कहने पर व्यवसायी ने अलग-अलग कर 41 लाख रुपये जालसाजों के बताए खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें कोई मुनाफा नहीं हुआ।
उन्होंने जब अपने रुपये वापस मांगे तो और रुपये जमा करने कहा गया। व्यवसायी ने इस पूरे मामले की शिकायत धरमजयगढ़ थाने में की। शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा रेंज साइबर थाने को सौंपा गया।
साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने गुजरात में दबिश देकर हितेश भाई पटेल(41) निवासी अम्बाजी परूप जैतलवासना जिला महेसाणा गुजरात, मनीष पटेल(38) निवासी कारवोत वास जिला महेसाणा गुजरात और ठाकोर सचिन कुमार(27) निवासी ठाकोर वास, मण्डाली जिला महेसाणा गुजरात को पकड़ लिया। आरोपित को गुजरात से लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
देवरीखुर्द के अटल आवास में गुरुवार की रात युवती के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में हंगामा हो गया। इस दौरान युवती का जन्मदिन मनाने आए युवकों ने पड़ोस में रहने वाले की पिटाई कर दी। इधर पड़ोसी ने भी युवक से मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया।
मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने तोरवा थाने में घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। देवरीखुर्द अटल आवास में रहने वाले विक्की उर्फ विकास भारती निजी संस्थान में काम करते हैं। गुरुवार को ड्यूटी के बाद वे अपने घर पहुंचे। इस दौरान उनके घर के पास रहने वाली युवती का जन्मदिन पार्टी चल रहा था।
वहां मौजूद युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। विक्की ने उन्हें समझाइश दी। इस पर पार्टी में आए राहुल श्रीवास और उसके दोस्तों ने विक्की से गाली-गलौज की। इसी बीच किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
इधर, राहुल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त कामिनी के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए देवरीखुर्द अटल आवास गया था। जन्मदिन की पार्टी के बाद वह रात करीब नौ बजे अपने घर जा रहा था। रास्ते में उनकी एक दोस्त को कुछ युवकों ने रोक लिया था। राहुल ने युवकों से युवती को रोकने का कारण पूछा। इस पर विकास भारती ने राहुल से गाली-गलौज की।
उसने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। इधर मारपीट के बीच किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।