Bilaspur news: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल ने त्योहारी सीजन को देखते हुए तीन दिन का विशेष अभियान चलाया। 20 से 22 सितंबर तक चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान 19 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल में एक साथ किया गया और अवैध टिकट दलालों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। यह जरूरी भी है। दलालों की वजह कई लोगो को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती। दलाल कमीशन लेकर टिकट बेच देते हैं। इस तरह अभियान या जांच से दलालों में ख़ौफ़ रहता है और वह टिकल दलाली करने से बचते हैं।
तीन दिन की इस जांच में आरपीएफ ने बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ ब्रजराजनगर, अनुपपुर, शहडोल, पेन्ड्रारोड, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर एवं छिंदवाड़ा दबिश दी गई।जिसमें 25 अलग -अलग पर्सनल यूजर आईडी पर 425 टिकटें बनाया गया, जिसका मूल्य 5, 40, 887.77 रूपये है। जिसमें 56, 436.27 रूपये के भविष्य के यात्रा टिकट भी शामिल हैं। अभी त्यौहारी सीजन शुरू हुआ है, इसलिए आरपीएफ ने इसी तरह अभियान चलाकर आगे भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के अलावा भी समय- समय पर जांच करते रहने का निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। खासकर आरपीएफ क्राइम ब्रांच को अभी इस पर फोकस करने के लिए कहा गया है। जहां भी सूचना मिलती है, वहां दबिश देकर कार्रवाई करने के निर्देश है। कार्रवाई के दौरान लेपटाप हो कंप्यूटर, टिकट जिससे भी बनाए गए हो, उसे जब्त करना है। आरपीएफ ने जितनी भी कार्रवाई की, वह सभी बिना लाइसेंस के टिकट बनाते थे, जबकि आईआरसीटीसी से लाइसेंस जारी होता है। इसके अलावा आईडी भी दिया जाता है। इसी आईडी से टिकट बनाने का प्राविधान है। हालांकि कुछ दलाल ऐसे भी है जो अधिकृत एजेंट है। लेकिन पर्सनल आईडी बनाकर टिकट बना रहे थे।