Cancelled Trains: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर- उरकुरा के बीच सात घंटे 50 मिनट ब्लाक लेकर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते 10 फरवरी को 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल व 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से विलंब से रवाना होंगी। इसमें 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एक घंटा देर से छूटेगी। वहीं, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी। 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल रायपुर की जगह अरंग महानदी स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अरंग महानदी व रायपुर स्टेशन के बीच नहीं चलेगी। 10 फरवरी को ही 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना होकर चलेगी।
अधोसंरचना विकास के लिए मध्य रेलवे अंतर्गत पुणे रेल मंडल के पलासी व जरंडेश्वर सेक्शन में नान इंटरलाकिंग कार्य गुरुवार को शुरू किया गया। यह काम 18 मार्च तक जारी रहेगा। इस कार्य के चलते ट्रेनों को रद भी किया गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरने वाली चार ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन काम पूरा होने के बाद इसका लाभ यात्रियों को ही मिलेगा। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद किया है।
उनमें गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस(कोल्हापुर) एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चली। इसी तरह कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस कोल्हापुर व पुणे रेलवे स्टेशन के बीच रद रही। 18, 25 फरवरी व चार, 11 और 18 मार्च को 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस थाणे व कुर्ला के बीच रद रहेगी। इसी तरह 14, 21 व 28 फरवरी और सात व 14 मार्च को 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला एवं थाणे रेलवे स्टेशन के बीच नहीं चलेगी। इस अवधि के बाद ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह नियमित होगा।