Bilaspur News: शिमला मिर्च ने किया निहाल, हर महीने कमा रहे 10 लाख
Bilaspur News: िशमला मिर्च को खरीदने के लिए झारखंड व बिहार से व्यापारी पहुंच रहे हैं
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 08 Jan 2021 02:00:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jan 2021 02:00:26 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: क्षेत्र में शिमला मिर्च की खेती का पहला प्रयास सफल रहा है। मालखरौदा ब्लाक की ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच व उन्न्त किसान कार्तिक चंद्रा को 15 एकड़ में लगे शिमला मिर्च ने निहाल कर दिया है। थोक में इसकी कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रही है। एक दिन में आठ से 10 क्विंटल मिर्च निकल रही है। इसे खरीदने के लिए झारखंड व बिहार से व्यापारी पहुंच रहे हैं। साथ ही दर्जनभर लोगों को रोजगार भी मिल गया है।
कार्तिक ने बताया कि उन्होंने 15 एकड़ जमीन लीज पर लेकर शिमला मिर्च की खेती शुरू की। पौधा 10 रुपये नग के हिसाब से दुर्ग की नर्सरी से खरीदा था। सितंबर में फसल लगाई गई और दिसंबर की शुरुआत में मिर्च टूटने लगी है। एक बार की तुड़ाई में 15 एकड़ से करीब आठ से 10 क्विंटल मिर्च निकलती है। एक सीजन में छह से सात बार फसल की तुड़ाई होती है।
किसान कार्तिक ने बताया कि हर माह मिर्च से 10 लाख रुपये की आमदनी हो रही है। इसमें तीन से चार लाख रुपये पौधे, खाद और श्रमिकों में व्यय होते हैं। इस काम के लिए उन्होंने 10 मजदूर रखे हैं। बुआई के समय अध्ािक मजदूरों की सेवा लेते हैं।
शिमला मिर्च को खरीदने के लिए झारखंड और बिहार के व्यापारी पिकअप व मेटाडोर लेकर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में शिमला मिर्च की खेती देखकर व कई प्रदर्शनियों से उन्हें प्रेरणा मिली। उन्होंने शासन से किसी तरह का अनुदान अब तक नहीं लिया है।
खेती के साथ सरपंची भी
कार्तिक चंद्रा बीए पास हैं। स्नातक तक पढ़ाई के बाद उन्होंने 2015 में सरपंच का चुनाव लड़ा मगर हार गए। वर्ष 2016 से उन्होंने सब्जी की खेती की ओर स्र्ख किया। वर्ष 2020 में वे फिर से चुनाव मैदान में उतरे और सरपंच निर्वाचित हुए। अब वे खेती के साथ गांव में सरपंची भी कर रहे हैं।