Railway News: श्रद्धालु यात्री न हों परेशान इसलिए सुविधाएं देकर रखा ख्याल
यात्रियों की सुविधा व सहायता को ध्यान में रखते हुए यात्री सहायता केंद्र का संचालन रेलवे स्काउट गाइड्स द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रियों को मेले के लिए आवश्यक सूचना के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दे रहे हैं।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 22 Oct 2023 02:30:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Oct 2023 02:30:30 PM (IST)
बम्लेश्वरी का दर्शन Bilaspur Railway News: नवरात्र पर मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ पहुंचे हैं भक्त नवरात्र पर्व को देखते हुए मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं का रेलवे ने भी खास ख्याल रखा है। सुरक्षा से लेकर अन्य अतिरिक्त सुविधाओं से यात्रियों को राहत मिली है। मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में है। यहां रेल सुविधा भी है। श्रद्धालुओं की भीड़ सालभर रहती है।
नवरात्र में संख्या सामान्य दिनों से ज्यादा रहती है। मां के दर्शन करने दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यही वजह है कि रेलवे द्वारा हर साल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी जाती है। इस बार भी लगभग आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए नवरात्र के पहले दिन से थम रहे हैं। जबकि सामान्य दिनों में 25 ट्रेनों का नियमित स्टापेज रहता है। ठहराव के साथ-साथ स्टेशन में पड़ने वाली अन्य सुविधाओं का भी आकलन कर रेलवे ने इस बार उपलब्ध कराया है।
स्टेशन परिसर में प्रकाश, पंखे एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त नियमित सफाई और अतिरिक्त शौचालय का भी इंतजाम रेल प्रशासन ने स्टेशन में किया है। इतना ही नहीं, छह टिकट काउंटर की अस्थायी व्यवस्था कर रेलवे ने टिकट खरीदने की समस्या को भी समाप्त करने का प्रयास किया है। एक काउंटर यात्रियों को मोबाइल से टिकट निकालने की सुविधा देने के लिए बनाया गया है, ताकि यूटीएस मोबाइल एप के जरिए यात्री मोबाइल से टिकट निकालकर यात्रा कर सकें। उन्हें काउंटर के बाहर कतार में खड़े होने की आवश्यकता न पड़े।
यह सुविधाएं भी उपलब्ध
प्रथमोचार बाक्स, चिकित्सक, ड्रेसर, एम्ब्युलेन्स, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर बाक्स- स्पेशल ट्रेन का परिचालन - 08723/08724 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया स्पेशल 0 विस्तार - 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल का रायपुर तक विस्तार 0 अतिरिक्त ठहराव: - 12771/012772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्स्प्रेस - 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस - 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस - 12849/12850 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
55 आरपीएफ के अलावा अफसरों की मेला ड्यूटी
यात्रियों की सुविधा व सहायता को ध्यान में रखते हुए यात्री सहायता केंद्र का संचालन रेलवे स्काउट गाइड्स द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रियों को मेले के लिए आवश्यक सूचना के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दे रहे हैं। रेल फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों की तैनातगी। अतिरिक्त 19 टिकट जांच कर्मचारी व 55 रेल सुरक्षा बल के जवानों को प्रत्येक शिफ्ट तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी यात्री सुविधाओं के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए रेल अधिकारियों व कर्मचारियों पाली मेला अधिकारी के रूप में नामांकित किया है, दर्शनार्थियों को किसी प्रकार कि असुविधा न हो।