Bilaspur Crime: खुदकुशी के मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज
Bilaspur Crime:घटना 25 नवंबर 2020 को दिन में आठ बजे से 10 बजे के बीच की है।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sat, 23 Jan 2021 04:12:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Jan 2021 04:12:59 PM (IST)

बिलासपुर।Bilaspur Crime: पत्नी के शराब पीने और दूसरे पुरुष के साथ रहने से व्यथित बलरामपुर जिले के पंडरी ढोलपखना निवासी होती लाल पिता स्व.रामशरण (45) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना 25 नवंबर 2020 को दिन में आठ बजे से 10 बजे के बीच की है। इसकी सूचना मृतक के भाई मोतीलाल (50) ने पुलिस को दी थी।
पुलिस ने जांच के बाद उक्त प्रकरण में पत्नी, भाई-भाभी सहित चार लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब मृतक के शव का पंचनामा, परीक्षण किया था तो उसके पास एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें वह खुदकुशी का कारण स्पष्ट किया था। पुलिस ने पत्र को जब्त कर जांच में लिया था। जांच में गवाहों के बयान पर पता चला कि मृतक अपनी पत्नी, भतीजा जय सिंह, बड़े भाई मोतीलाल व भाभी के द्वारा मारपीट व जलील करने से काफी दुखी रहता था।
पूर्व में पुलिस के समक्ष सामने आया था कि पारिवारिक विवाद के कारण वह खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। खुदकुशी के पहले मृतक, बिंदेश्वर सिंह के साथ पंडरी जाकर वापस घर आया था, उस समय घर में कोई नहीं थे और घर का दरवाजा बंद कर साड़ी से फांसी लगा खुदकुशी कर लिया। कुछ समय बाद जब स्वजन पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था। मकान पर चढ़कर देखे तो होतीलाल फांसी पर लटका था उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम करने के बाद मामले की जांच कर रही थी।