CG Board 2022-23: बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र को सुरक्षित लाने, रूट चार्ट कर रहे तैयार
CG Board 2022-23: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च से होगी शुरू ...और पढ़ें
By Manoj Kumar TiwariEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 02 Feb 2023 03:16:27 PM (IST)Updated Date: Thu, 02 Feb 2023 03:16:27 PM (IST)

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित लाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर रहे हैं। ताकि निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र स्कूल शिक्षा विभाग में जमा हो जाए इसके बाद संबंधित परीक्षा सेंटरों में उत्तरण किया जाए।
इस के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। प्रश्न पत्रों की गोपनीय सामग्री के परिवहन के लिए रूट चार्ट तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस बल के साथ रायपुर से गोपनीय सामग्री जिला मुख्यालय पहुंचाई जाएगी। निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा दो मार्च को शुरू होगी।
परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक रहेगा। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी। जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी। दसवीं बोर्ड परीक्षा में टीम लाख 40 हजार और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में तीन लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री रायपुर से पुलिस बल के साथ 21, 22 और 23 फरवरी को जिला मुख्यालय पहुंचेगी।
परीक्षा उड़नदस्ते किए गए गठित
परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने को आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। इसे और सुदृढ़ करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारियों व तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों को भी केंद्र निरीक्षण संबंधी कार्य में लगाने की बात कही गई है, जिससे परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके। निरीक्षण दलों में महिला निरीक्षक भी नियुक्त करने को कहा है, ताकि महिला परीक्षार्थियों की तलाशी में कठिनाई न हो।
9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा
हाईस्कूल की और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों की संख्या की दृष्टि से राज्य स्तर पर संचालित की जाने वाली ये सबसे बड़ी परीक्षाएं हैं। इसे लेकर विद्यार्थी भी तैयारी में जुट गए हैं। दूसरी ओर स्कूलों में कोर्स का रिवीजन चल रहा है।ताकि परीक्षार्थी अच्छे से परीक्षा दे सकें