Cheti Chand 2023: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चेट्रीचंड महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। सिंधी समाज ने अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली। 'आयो लाल झूलेलाल' के उद्धोष से पूरा अंचल गूंज उठा। शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। डीजे और बैंड की धुनों के साथ प्रभु श्री राम, शिव तांडव और हनुमानजी की आकर्षक झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, महिला विंग एवं यूथ विंग के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। चकरभाठा के संत लाल साईं और कृष्ण दास साईं प्रमुख रूप से शामिल हुए। शोभायात्रा की शुरुआत हेमू नगर से सुबह 10 बजे हुई। पूजा-अर्चना के बाद झूलेलाल की मूर्ति के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई। पावर हाउस चौक, तोरवा धान मंडी से होते हुए गुरुनानक चौक, दयालबंद, गोल बाजार, प्रताप टाकीज चौक से पुराना अरपा पुल होते हुए सरकंडा एवं नए पुल से जरहाभाठा सिंधी कालोनी पहुंचने के बाद समापन हुआ। 11 घंटे में 14 किलोमीटर की यात्रा पूरी हुई। झूलेलाल की मूर्ति का दर्शन करने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों में आतिशी स्वागत किया गया। समाज के लोगाें ने पुष्प वर्षा की।
शोभायात्रा में दिल्ली और यूपी से विशेष रूप से शिव तांडव और हनुमानजी की विशेष झांकी पहुंची थी। इसे देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में समाज के बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति देखते बन रही थी। युवा इसकी अगुवाई कर रहे थे। समाज के वरिष्ठजन साथ-साथ चल रहे थे। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के सचिव नीरज जज्ञासी ने बताया कि झांकी में शहीद हेमू कालानी और झूलेलाल की प्रतिमा भी शामिल थी।
समाज के लोगों में खुशी और उत्साह देखते बन रहा था। रास्तेभर सभी चौक-चौराहों में शरबत, प्रसाद और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। कहीं जूस तो कहीं फल भी बांटे गए। चाकलेट से लेकर बिस्किट-मिक्चर और अन्य स्वल्पाहार दिया गया। वितरण में समाज के अन्य वर्ग भी शामिल होकर सिंधी समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती की बधाई देते नजर आए।
शोभायात्रा का जरहाभाठा स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में समापन हुआ। इस साल शहीद हेमू कालानी की 100वीं जयंती भी मनाई गई। समाज की ओर से लाइव आर्केस्ट्रा, स्पाट फिल्म के जरिए शहीद हेमू कालानी को याद किया गया। विभिन्न् चौक चौराहों में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से उनके जीवन का परिचय कराया गया। शोभायात्रा में शहर के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए।