बिलासपुर ।Chhattisgarh 10th Class Topper : छत्त्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी अंक के साथ रिकार्ड कायम करने वाली टॉपर बिटिया अपने गांव के लिए भी खुशियां लेकर आई है। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने जस्टिस तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से प्रज्ञा की आगे की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का निर्णय लिया है। साथ ही गांव के स्कूल को भी संवारेंगे। सांसद ने बोर्ड की 12वीं कक्षा में टॉप टिकेश वैष्णव की भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का जिम्मा उठाने को हाथ बढ़ाया है।
जरहागांव की जिस स्कूल से पढ़कर प्रज्ञा ने इतिहास रचा है, वहां के छात्र अभावों में अपना भविष्य संवार रहे हैं। मिडिल स्कूल भवनविहीन है। हाई स्कूल भवन में ही सुबह की पाली में मिडिल स्कूल लगता है। दोपहर 12 बजे से हाई स्कूल की कक्षाएं लगती हैं। बीते शिक्षा सत्र में 10 वीं कक्षा में 90 छात्र-छात्राएं थे। एक ही कमरे में बैठकर पढ़ाई करते थे। बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण लैब के सामान को किनारे रखकर वहां कक्षा लगाई जाती है।
अन्य छात्रों के साथ प्रज्ञा भी परेशानियों से दो-चार हुई है। नईदुनिया से प्रज्ञा को राज्यसभा सदस्य व रोटेरियन विवेक तन्खा द्वारा ट्रस्ट के जरिए उनकी आगे की पढ़ाई का बीड़ा उठाए जाने की जानकारी दी। जब उन्हें बताया कि कि गांव के स्कूल में ही पढ़ने पर वहां की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी तो प्रज्ञा ने गांव के हित में इसी विकल्प को चुना।
भावी पीढ़ी के लिए कुछ करने की तमन्ना
प्रज्ञा ने दोहराया कि तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट अगर स्कूल में अतिरिक्त कमरे, लेबोरेट्री,वॉश रूम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराता है तो वह भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए आगे की पढ़ाई भी इसी स्कूल में जारी रखना चाहती है।
- प्रज्ञा और टिकेश की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाने का हमने प्रस्ताव रखा है। प्रज्ञा अगर उसी स्कूल में पढ़ाना चाहती है तो स्कूल में जो भी कमी होगी, उसे पूरा करेंगे। हमारा उद्देश्य प्रतिभा को उभारना है। उनको पूरा अवसर मिलना चाहिए। - विवेक तन्खा, राज्यसभा सदस्य व अध्यक्ष, जस्टिस तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट