बिलासपुर। Bilaspur Railway News: कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (08237 ) आगरा रेल मंडल अंतर्गत कोसी कला रेलवे स्टेशन में सात मिनट और 02883 दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल झांसी स्टेशन में पांच मिनट देरी से पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन स्टेशनों में ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया है। यह बदलाव केवल दिशा की ट्रेन में रहेगी। वापसी की ट्रेन पहले की तरह समय पर इन स्टेशनों पहुंचकर रवाना होगी।
कोरबा- अमृतसर स्पेशल ट्रेन अभी तक कोसी कला स्टेशन में 17:16 पहुंचकर 17:18 बजे रवाना हो जाती थी। बदलाव के बाद यह ट्रेन 17:23 बजे पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद 17:25 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह दुर्ग- निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन अब 02:15 बजे झांसी स्टेशन में पहुंचकर 02:25 बजे छूटेगी। पहले यह ट्रेन 02:10 बजे पहुंचकर 02:20 बजे रवाना होती थी। हालांकि बदलाव केवल इन दोनों स्टेशन में हुआ। अन्य स्टेशनों में ट्रेन के पहुंचने का समय यथावत रहेगा।
रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को किसी तरह असुविधा नहीं होगी। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। जिससे की यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सके। चूंकि स्पेशल बनाकर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसलिए कुछ- कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। पर जैसे ही ट्रेन पहले की तरह सामान्य हो जाएगी।
परिचालन भी व्यवस्थित हो जाएगा। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए केवल यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे परिचालन कर रही है। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी यात्रियों से अपील की जा रही है।