बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 18237/ 18238 कोरबा - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेल मंडल के अंतर्गत बबीना रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा गुरुवार से मिलने लगी है। हालांकि सुविधा प्रायोगिक है। अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दी जा रही है। यदि यहां टिकट बिक्री का आंकड़ा सही रहेगा तो आगे ठहराव स्थाई भी किया जा सकता है। पहले भी रेलवे ने ऐसा किया है और यात्रियों को इससे राहत ही मिली है।
बिलासपुर रेल मंडल की यह सबसे महत्वपूर्ण व लंबी दूरी की ट्रेन है। इस ठहराव में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा स्टेशना में हैं। इसे देखते हुए ही यात्रियों के द्वारा बबीना रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग की जा रही है। रेलवे को यात्रियों की यह मांग जायज लगी। उन्होंने तत्काल इस स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया। इसके तहत कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बबीना रेलवे स्टेशन 10:57 बजे पहुंचकर 10:58 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बबीना रेलवे स्टेशन में 13.33 बजे पहुंचकर 13.34 बजे रवाना होगी। बिलासपुर व कोरबा समेत अन्य शहरों के यात्री इस स्टेशन के रिजर्वेशन करा सकते हैं।
31 तक सारनाथ में लगे रहेंगे स्लीपर कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक और 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में एक सितंबर तक मिलेगी। अभी ट्रेन में अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है। हालांकि रेलवे अस्थायी सुविधा दे रही है, जबकि इस ट्रेन में भीड़ इतनी अधिक रहती है कि अतिरिक्त कोच की व्यवस्था स्थाई करने की जरूरत है।