Bilaspur News: बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा आज शपथ लेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजभवन में शपथ दिलाएंगे। राजभवन में एक सादे व गरिमामय माहौल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सत्ता व विपक्षी के चुनिंदा नेताओं व मंत्रियों के अलावा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के विधि अधिकारी व अधिवक्ता शामिल होंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ दिलाई। वे इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जस्टिस रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति से पहले जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप मेंे कार्य कर रहे थे। 19 फरवरी को कालेजिनियम ने उनके अलावा जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नामित करते हुए अनुशंसा की थी। कालेजियम की अनुंशसा पर राष्ट्रपति भवन ने अपनी सहमति व्यक्त की थी। राष्ट्रपति भवन की सहमति के बाद विधि मंत्रालय ने नियुक्ति आदेश जारी किया था। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस सिन्हा ने सन् 1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात आठ सितंबर 1990 को अधिवक्ता के रूप में नामांकन करवा वकालत की शुरुआत की। इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकालत करते हुए उन्हें क्रिमिनल व सिविल मामलों में दक्षता हासिल हुई। इन मामलों में दक्ष अधिवक्ता के रूप में काफी प्रसिद्ध हुए। 21 साल की वकालत के बाद बार कोटे से 21 नवंबर 2011 को वे इलाहाबाद हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए। तकरीबन दो साल से पहले ही छह अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट में काम प्रारंभ किया। वह सदस्य प्रशासनिक आयोग लखनऊ के पद पर भी रहे हैं।
छग हाई कोर्ट में की वकालत,जज बने और अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की स्थापना के पहले जस्टिस दिवाकर प्रीतिंकर दिवाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से विधि स्नातक हैं। जबलपुर हाई कोर्ट में वकालत की शुरुआत की। छग हाई कोर्ट की स्थापना के बाद वे बिलासपुर आए। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट मंे वकालत के दौरान वर्ष 2005 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित हुए। इसके बाद वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज बने। वर्ष 2018 में उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाई कोर्ट कर दिया गया। कुछ समय पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया। इसके बाद जस्टिस प्रीतिंकर वहां कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम ने 19 फरवरी को छत्तीसगढ़ के साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम की अनुंशसा की थी। रविवार को उन्होंने चीफ जस्टिस का पदभार संभाल लिया है।