Chhattisgarh Lockdown Special Trains : छत्तीसगढ़ के इन शहरों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, ये है समय और तारीख
Live Indian Railways Updates ये विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव शहरों के अलावा गोंदिया, नागपुर, झांसी और ग्वालियर में भी रूकेगी।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 11 May 2020 11:31:10 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 May 2020 03:56:49 PM (IST)

बिलासपुर। Chhattisgarh Lockdown Special Trains : रेलवे ने लॉकडाउन के बीच 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है, जिसमें कुछ विशेष ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों मे चलाई जा रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, दिल्ली से बिलासपुर के बीच चलाई जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिलासपुर के मध्य विशेष ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलेगी, वहीं बिलासपुर से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन सोमवार और गुरुवार को ही चलाई जाएंगी।
ये विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव शहरों के अलावा गोंदिया, नागपुर, झांसी और ग्वालियर में भी रूकेगी। मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन 13 और 15 मई को रवाना होगी। इन ट्रेनों के लिए सोमवार शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। अभी सिर्फ आईआरसीटीसी से ही बुकिंग होगी। उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति होगी, जिनका टिकट कंफर्म है।
इस दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही टिकट बुकिंग इस तरह की जाएगी कि यात्री ट्रेन में बैठते समय भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय जांच से गुजरना होगा। यात्रियों से सामान्य किराया ही वसूला जाएगा।
ऐसे बुक कराएं टिकट
सोमवार शाम चार बजे से आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग शुरू होगी। किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। स्टेशन काउंटर पर कोई लेन-देन नहीं होगा। प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा।