Railway News: नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते छह व आठ को रद रहेगी छत्तीसगढ़ स्पेशल ट्रेन
Railway News: राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Mon, 04 Jan 2021 07:00:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Jan 2021 07:00:58 AM (IST)

बिलासपुर। Railway News: राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन यार्ड को तीसरी रेलवे से जोड़ने (नान इंटरलाकिंग) का कार्य किया जाएगा। सात जनवरी की सुबह नौ बजे से नौ जनवरी की सुबह 10 बजे तक चलने वाले इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि इस महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होते ही परिचालन बेहतर हो जाएगा।
जिन ट्रेनों का परिचालन रद हुआ है उनमें 08237 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन कोरबा से छह और आठ जनवरी को नहीं छूटेगी। इसके चलते आठ व 10 जनवरी को अमृतसर से 08238 अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसी तरह पांच, छह, सात व नौ जनवरी को 02887 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, सात, आठ, नौ और 11 जनवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 02888 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
नान इंटरलाकिंग कार्य का असर 02069/02070 रायगढ़-गोंदिया स्पेशल ट्रेन पर भी पड़ेगा। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा सात व आठ जनवरी को दुर्ग व गोंदिया के बीच नहीं मिलेगी। ट्रेन रायगढ़ से दुर्ग के बीच ही चलेगी। चार व पांच जनवरी को मुंबई से चलने वाली एवं पांच, छह व सात जनवरी को शालीमार से छूटने वाली 00113/00114 मुंबई-शालीमार कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन भी रद रहेगी।
इसी तरह 00881/00882 इतवारी-खड़गपुर कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन पांच जनवरी को इतवारी से और छह जनवरी को खड़गपुर से नहीं छूटेगी। पांच जनवरी को पोरबंदर और सात जनवरी को शालीमार चलने वाली 00913/00914 पोरबंदर-शालीमार कोविड स्पेशल रद रहेगी।