Bilaspur News: एनसीसी ज्वाइन करने सीएमडी कालेज की छात्राओं ने दिखाया दम
सेना में भर्ती होने और राष्ट्र की सेवा करने युवाओं में जबरदस्त जोश नजर आ रहा था। सातवीं छत्तीसगढ़ बटालियन के कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव तथा एडम संजीव राय ...और पढ़ें
By Manoj Kumar TiwariEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 02:44:58 PM (IST)Updated Date: Tue, 29 Aug 2023 02:44:58 PM (IST)
एनसीसी ज्वाइन करने सीएमडी कालेज की छात्राओं ने दिखाया दम बिलासपुर। सीएमडी पीजी महाविद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी ज्वाइन करने जबरदस्त दम दिखाया। सोमवार को कैडेट चयन परीक्षा में लोहा मनवाते हुए शारीरिक व लिखित परीक्षा में शामिल हुए। लड़के-लड़कियां मिलाकर कुल 22 कैडेट का चयन हुआ। कालेज कैंपस में सोमवार का दिन बेहद खास रहा। एनसीसी ज्वाइन करने लड़कों के साथ बड़ी संख्या में लड़कियों ने भी दम दिखाया।
सेना में भर्ती होने और राष्ट्र की सेवा करने युवाओं में जबरदस्त जोश नजर आ रहा था। सातवीं छत्तीसगढ़ बटालियन के कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव तथा एडम संजीव राय के निर्देशन में चयन प्रक्रिया पूरी हुई। इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के उदय सिंह एवं परविंदर सिंह ने यह चयन प्रक्रिया को पूरा किया।
चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे तथा इन सभी छात्र-छात्राओं का शारीरिक तथा लिखित परीक्षा उपरांत 22 कैडेट् का चयन हुआ। चयनित सभी कैडेटों को महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे तथा प्राचार्य डा.संजय सिंह ने उत्साह बढ़ाया। चयन प्रक्रिया में डा.कमलेश जैन तथा एनसीसी प्रभारी डा. विजय करमाकर उपस्थित थे।