बिलासपुर। Bilaspur Railway News: कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल रायपुर, नागपुर और बिलासपुर के अलावा मुख्यालय में रेलकर्मियों की मौत हुई है। इससे उनके स्वजन असहाय हो गए हैं। रेलवे में स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति भी मिलेगी। पर इसकी प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वह परेशान हो जाएंगे। इसे देखते हुए ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन ने यह मुद्दा उठाया है कि ऐसे कर्मियों के स्वजनों को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बिना लिखित परीक्षा नियुक्ति दे दी जाए।
श्रमिक यूनियन के मंडल संयोजक सी नवीन कुमार द्वारा मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासनिक) को पत्र लिखकर यह मांग की है। उनका कहना है कि अनुकंपा नियुक्ति एवं सेटलमेंट की प्रक्रिया सरल करते हुए विभागीय प्रक्रिया का निपटारा एक माह की अवधि में पूरी होनी चाहिए। दूसरी लहर में जिन रेल कर्मियों की मौत हुई। उनमें 30 से 50 साल के रेलकर्मी ज्यादा है। सभी पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करते -करते संक्रमण की चपेट में आए हैं। अधिकांश के बच्चे छोटे हैं।
यदि समय पर बिना किसी झमेले के पत्नी या अन्य योग्य स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिल जाएगी तो उनका परिवार समय रहते संभल जाएगा। नौकरी के साथ सेटलमेंट भुगतान के दौरान भी बेवजह की अड़चने न आए। इस पर रेल प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता यूनियन ने जताई है। उनका कहना है कि रेलवे बोर्ड नियम अनुसार मृतक रेल कर्मचारी के आश्रित स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाती है। सेटलमेंट एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया कल्याण अनुभाग द्वारा किया जाता है। प्रक्रिया काफी जटिल है। आवेदकों से अत्यधिक दस्तावेज मांगे जाते हैं। यदि प्रक्रिया आसान कर दी जाती है तो बेवजह की परेशानी नहीं होगी।
अब तक 261 रेलकर्मियों की मौत
मुख्यालय - 03
वित्त विभाग - 03
निर्माण विभाग - 07
बिलासपुर मंडल - 78
रायपुर डब्ल्यूआरएस - 16
रायपुर मंडल कार्यालय - 71
भंडार विभाग - 03
नागपुर मंडल मोतीबाग वर्कशाप - 06
नागपुर मंडल कार्यालय - 70
बिलासपुर आरपीएफ - 04