कांग्रेस नेता व पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार को आया हार्ट अटैक, अपोलो के आइसीयू में भर्ती
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक 29 से पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार को चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार दोपहर हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार आ रहा है। शेख गफ्फार बुधवार सुबह से वार्ड में जनसंपर्क कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वे एफसीआइ रोड से अपने घर जाने वाल
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 19 Dec 2019 04:00:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Dec 2019 04:00:39 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक 29 से पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार को चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार दोपहर हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार आ रहा है।
शेख गफ्फार बुधवार सुबह से वार्ड में जनसंपर्क कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वे एफसीआइ रोड से अपने घर जाने वाले थे। तभी उनके सीने में दर्द उठा। उनके माथे पर पसीना आने लगा और वे बेहोश हो गए। हालत देखकर समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में कार में बैठाया और सीधे अपोलो अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक आने की जानकारी दी। उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। जांच में पता चला है कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज है और बाइपास सर्जरी की आवश्यकता है। फिलहाल, एंजियोप्लास्टिक कर अस्थाई पेस मेकर लगाया गया है। अब उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में है और स्थिति पहले से बेहतर है। मालूम हो कि शेख गफ्फार लगातार पांच बार कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। वे बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही परिजन के साथ ही कांग्रेसियों की भीड़ अपोलो अस्पताल पहुंच गई है।