बिलासपुर। Corona Fighter: कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाकडाउन के बीच गरीबों व अन्य जरूरतमंदों को दिक्कतें भी हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य भी जरूरतमंदों तक भोजन व राशन सामग्रियां पहुंचा रहे हैं। सेवा एक नई पहल संस्था की ओर से रविवार को भी उनका यह काम जारी रहा।
पदाधिकारियों का कहना है कि निम्न वर्ग के वे परिवार जो शहर की सीमाओं के पास झोपड़पट्टी में रहकर शहर के अंदर आकर रोजी मजदरी, चौका बर्तन, होटल ठेलो में दिहाड़ी मजदूरी कर परिसर का पोषण करते थे उन पर अनायास भूख का संकट आ पड़ा है। सेवा एक नई पहल संस्था के साथियों को इस समस्या की जानकारी मिलते ही संस्था के मार्गदर्शक व आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक डा. अजीत मिश्रा के दिशा निर्देशन में ऐसे परिवारों तक मदद पहुंचाई गई।
इससे पूर्व कार्यकर्ता साथियों हेमंत अग्रवाल, संगम सोनी, संकल्प शुक्ला से सर्वे भी कराया गयां इसके बाद जरूरतमंद परिवारों को चिन्हांकित कर घर पहुंच सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। इस कार्य में संस्था की संयोजक रेखा आहुजा, अरविंद अग्रवाल, संजना माखीजा, प्रियंका खरे, विजय दुसेजा, आकाश माखीजा व रोशन जेठानी, हर्ष और सतराम जेठमलानी का विशेष सहयोग रहा।
सूखा राशन व हरी सब्जी का किया वितरण
भारतीय समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में रविवार की सुबह मन्नू चौक टिकरापारा में हरी सब्जियां व सूखा राशन का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर व शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास ने कहा कि कोरोना महामारी व लाकडाउन होने की वजह से मध्यमवर्ग परिवार को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर मे जरूरत होने के बावजूद शर्म के कारण किसी से मदद नहीं ले रहे। ऐसे परिवारों का भी हमंे ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए कुछ पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं।