बिलासपुर।Corona News In GPM: गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के तीनों ब्लाकों में संक्रमित की संख्या अपेक्षाकृत कम हुई है। वहीं टीकाकरण के कारण ऐसा संभवना होने की बात कही जा रही है। रविवार को 178 संक्रमित मिले। गौरेला में 57, पेंड्रा में 40, मरवाही में 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं कोविड सेंटर में पांच लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि जिले में कुछ सुविधाओं के साथ 31 मई तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। इस कड़ी में जिला एवं अंतरराज्य सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लाकडाउन घोषित किया गया है। वहीं सुबह छह बजे से 12 बजे तक सब्जी, फल एवं किराना दुकान, होम डिलीवरी करेंगे। साथ ही बारिश के समय नजदीक होते देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए खाद, बीज, ट्रैक्टर एजेंसी एवं किसान से संबंधित दुकानें सुबह छह बजे से बारह बजे तक खुलेंगी।
वहीं दूध डेयरी सुबह साढ़े छह से 10 बजे तक एवं शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक खुलेंगी। वहीं शराब दुकान में होम डिलीवरी की जाएगी। इसके साथ ही जिले में अभी तक और किसी प्रकार की राहत का आदेश नहीं दी गई है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कड़ी मेहनत के प्रयास से संक्रमित मरीजों में कमी आई है।
लाकडाउन बढ़ने पर प्रशासन हुआ सख्त
जिला प्रशासन के द्वारा लाकडाउन, नाइट कर्फ्यू,बाहर से आने वाले नागरिकों के टेस्ट और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर सख्ती शुरू की गई है। जिले में शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या भी सीमित कर दी गई है। प्रशासनिक आदेश है कि दूल्हा या दुल्हन के घर में सिर्फ दस लोग ही जुट सकेंगे। शादी के लिए दिए पूर्व के तमाम अनुमति को रद कर दिया गया है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की और कहा कि शासन के नियमानुसार शादी, दशगात्र कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है। नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आम लोग इसकी सूचना तीनों थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी को दे सकते हैं ।