Bilaspur News: बारिश में आपात स्थिति से निपटने निगम ने बनाया बाढ़ नियंत्रण कक्ष, 24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी व कर्मचारी , फोन नंबर किया जारी
इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए चयनित भवनों और अधीनस्थ वार्डों में पानी की निकासी के लिए जोन कम ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 07:30:56 AM (IST)Updated Date: Mon, 10 Jun 2024 07:30:56 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । आगामी बरसात के मौसम में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष विकास भवन में स्थापित किया गया है। जहां आगामी बरसात में शहर में जल निकासी की समस्या तथा अरपा नदी में संभावित जल स्तर के बढ़ने से उत्पन्न होने वाली समस्या से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
इसमें 24 घंटे सेवा देने तीन पालियों में अधिकारी, इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 07752 471224 जारी किया गया है, इसके अलावा इसके नोडल अधिकारी अपर आयुक्त खजांची कुम्हार मोबाइल नंबर 919753437043 और अधीक्षण अभियंता राजकुमार मिश्रा मोबाइल नंबर 917694044002 को संयुक्त रूप से बनाया गया है।
वहीं सहायक नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी मोबाइल नंबर 9993596615 नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखने के लिए सामुदायिक, शासकीय तथा निजी भवनों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग से नोडल आफिसर भी बनाए गए हैं।
इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए चयनित भवनों और अधीनस्थ वार्डों में पानी की निकासी के लिए जोन कमिश्नरों को दायित्व सौंपे गए हैं। अपने जोन क्षेत्र में गड्ढा होने पर तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर कार्यवाही के लिए भी इंजीनियरों को दायित्व सौंपे गए हैं।