बिलासपुर। Covid 19 in Bilaspur: लगातार दो दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण घटते क्रम में चल रहा है। शनिवार को 14 मरीज मिले थे। वहीं रविवार को यह और कम होकर संख्या 10 पर पहुंची है। उनमें से छह शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। मिले मरीजों में से पांच बिना लक्षण वाले हंै। वहीं छह में कोरोना के लक्षण मिले हंै। ऐसे में स्थिति देखकर लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट होकर उपचार कराने की अनुमति दी गई है।
शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुदुदंड, कोनी, मोपका, देवरीखुर्द, सिविल लाइन, से संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दगोरी, बिरकोना, अचानकपुर, रिस्दा से मामले सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार संक्रमण की रफ्तार कम होते जा रही है। यह जिलेवासियों के लिए राहत वाली खबर है। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने जिलेवासियों को गाइड-लाइन का पालन करने की समझाइश दी है। ताकि मामलों को और भी कम किया जा सके। इससे पहले धीरे— धीरे ही सही, संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे थे। इसने स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी।
सिम्स में मिलने लगे संक्रमित
एक बार फिर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। रविवार को एक कर्मचारी के संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। इससे पहले ब्वायज हास्टल और गर्ल्स हास्टल से मामले सामने आ चुके हैं।
इस तरह बढ़ रहे मामले
दिन ----------- संक्रमण ----------- मौत
19 जुलाई ----------- 09 ----------- 00
20 जुलाई ----------- 07 ----------- 01
21 जुलाई ----------- 18 ----------- 00
22 जुलाई ----------- 14 ----------- 00
23 जुलाई ----------- 12 ----------- 00
24 जुलाई ----------- 14 ----------- 00
25 जुलाई ----------- 10 ----------- 00