Crime News in Bilaspur: चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल लेकर भागा, जुर्म दर्ज
Crime News in Bilaspur: पहचान के आधार पर जीआरपी ने शुरू की तलाश।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Tue, 05 Oct 2021 02:30:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Oct 2021 02:30:32 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Crime News in Bilaspur: चलती ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति यात्री का चार्ज में चढ़ा मोबाइल लेकर कूद गया। यात्री ने उसे पकड़ने की कोशिश भी, लेकिन असफल रहा। इसकी रिपोर्ट यात्री ने झारसुगुड़ा पहुंचकर जीआरपी थाने की। मंगलवार को वहां से केस डायरी पहुंचने के बाद बिलासपुर जीआरपी ने असल अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच के लिए चांपा जीआरपी को भेजा है। घटना नौ अगस्त 2021 की है। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद निवासी हृदेश कुमार (28) 08478 उत्कल एक्सप्रेस में आगरा से झारसुगुड़ा के लिए यात्रा कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन एस-3 कोच की बर्थ नंबर 11 पर था।
सफर के दौरान यात्री ने मोबाइल चार्ज में चढ़ाकर बर्थ पर ही आराम कर रहे थे। इसी बीच चांपा रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई तो एक अज्ञात व्यक्ति कोच में चढ़ा और मोबाइल को उठाकर चलती ट्रेन से कूद गया। हृदेश जग रहे थे। उन्होंने व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला।
रेलवे में एक सुविधा है कि यात्री जहां चाहे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लिहाजा यात्री ने सफर रद करने की बजाय झारसुगुड़ा पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाने का निर्णय लिया। वह स्टेशन में उतरने के बाद सबसे पहले थाने को ही सूचित किए। जिस पर झारसुगुड़ा जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज किया और केस डायरी छत्तीसगढ़ शासकीय रेलवे पुलिस को भेज दी। यात्री ने अपने बयान में मोबाइल लेकर भागने वाले युवक की पहचान भी बताई है।
आरोपित लंबा था और सिर पर टोपी पहना था। हाथ- पैर में दाग- धब्बे भी थे। रायपुर मुख्यालय से मंगलवार को शून्य की केस डायरी बिलासपुर जीआरपी थाने पहुंची। चूंकि घटना चांपा जीआरपी चौकी अंतर्गत है। इसलिए आगे की जांच वहीं से की जाएगी। इस तरह की घटनाएं लगातार हो रहीं है।