CG News: अऋणी किसानों के बीमा के लिए हर अधिकारी को सौ-सौ का लक्ष्य, ग्राम स्तर पर होंगे शिविर
CG News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब अऋणी किसानों को भी सुरक्षा कवच देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अमले को 100-100 अऋणी किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य सौंपा है। चलिए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Publish Date: Tue, 15 Jul 2025 04:03:01 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jul 2025 04:03:01 PM (IST)
अऋणी किसानों के लिए बीमा योजनाHighLights
- अऋणी किसानों को सुरक्षा कवच देने की तैयारी शुरू कर दी गई है ।
- अऋणी किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य अधिकारियों को सौंपा गया।
- पोस्टर और बैनर के जरिए योजना की जानकारी देने पर भी जोर है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब अऋणी किसानों को भी सुरक्षा कवच देने की तैयारी शुरू हो गई है। कृषि विभाग ने हर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और आत्मा योजना से जुड़े अमले को 100-100 अऋणी किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य सौंपा है।
अब तक इस योजना से वंचित रहे गैर-ऋणी किसानों को जोड़ने के लिए विभाग ने मैदानी स्तर पर अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने, कृषक गोष्ठियों और प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। बैनर के जरिए योजना की जानकारी देने पर भी जोर है।
जिले में योजना का क्रियान्वयन एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी कर रही है। यह कंपनी किसानों से बीमा प्रस्ताव लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर रही है।
फोकस ऐसे किसानों पर है, जो बिना बैंक ऋण लिए खेती करते हैं। कृषि विभाग का मानना है कि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से इन किसानों को सुरक्षा देने के लिए बीमा से जोड़ना बेहद जरूरी है।