बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय समपार(फाटक) जागरूकता दिवस के अवसर पर समपार फाटक पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता किया गया। इसके लिए मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ओर से जून से नौ जून तक विशेष समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के सभी समपार फाटकों में राहगीरों को संरक्षा नियमों से संबन्धित पम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया गया।
आज इस अभियान के अंतिम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह के नेतृत्व में संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड, रेलवे सुरक्षा बल तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई। जिसे मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली डीआरएम आफिस से तितली चौक, बुधवारी बाजार, क्रू लाबी होते हुए राहगीरों को संरक्षा जागरूकता का संदेश देते हुये स्टेशन के गेट नं दो में समाप्त हुई।
इसके बाद बिलासपुर स्टेशन में स्काउट-गाईड के बच्चों द्वारा प्लेटफार्म नं एक तथा गेट नं तीन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा नियमों को नहीं अपनाने से होने वाली दुर्घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही यात्रियों से आग्रह किया गया कि फाटक पार करते समय संरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।
इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक एवं दो-तीन में पैदल रैली निकालकर यात्रियों को रेलवे फाटक पार करते समय संरक्षा नियमों का पालन करने, रेल पर सेल्फी नहीं लेने, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश नहीं करने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फुट ओव्हरब्रिज का उपयोग करने आदि की सलाह दी गई।