नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांधा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के बैंक खातों की जगह गांव के दूसरे लोगों का बैंक खाता देकर ग्राम सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र ने मिलकर छह लाख की धोखाधड़ी कर ली।
साथ ही जिनकी मौत हो गई है, उनके नाम से भी राशि जारी कराई गई। इसकी जानकारी होने पर जिला पंचायत सीइओ ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सीइओ ने तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराने के निर्देश दिए।
इस पर जनपद पंचायत की ओर से पूरे मामले की शिकायत तखतपुर थाने में कराई गई है। जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने तखतपुर थाने में आवेदन देकर ग्राम पंचायत के आवास मित्र राजेश सोनवानी, पंचायत सचिव दिलीप पात्रे और तत्कालीन रोजगार सहायक रितेश श्रीवास के खिलाफ शिकायत की है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि तीनों ने मिलकर अपात्र व्यक्तियों को हितग्राही बनाकर योजना की राशि हड़प ली। जांच में पाया गया कि जिन हितग्राहियों को आवास स्वीकृत थे, उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों के नाम, खाता नंबर और आधार नंबर दर्ज कर छह लाख 70 हजार रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई।
ऐसा ही मामले कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला था, जहां पीएम आवास योजना के बहाने ठग 82 लाख रुपये लेकर भाग गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस ने उसे गुजरात से पकड़ा, जहां वह नाम बदलकर रह रहा था।
डीसीपी (अपराध) राजेश त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी का नाम जतीन भाई मानिया है। उसके कई अलग नाम भी थे, जैसे- दीपक तुरकर, शैलेष, नीरज पटेल, ऐके पटेल, संदीप पटेल। आरोपी गुजरात के भावनगर रहने वाला है। उसके विरुद्ध चंदन पटेल, नमन सहित कईं लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।