Dengue in Bilaspur: बिलासपुर में डेंगू की जानकारी नहीं देने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज
Dengue in Bilaspur: सैंपल भेजने के साथ देनी होगी मरीजों की रिपोर्ट।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Fri, 24 Sep 2021 10:00:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Sep 2021 10:00:48 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।Dengue in Bilaspur: डेंगू के मामले सामने आने के बाद सभी मरीज तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। ऐसे में निजी अस्पतालों को साफ कर दिया गया है कि डेंगू नियंत्रण में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में हर दिन मिलने वाले संदेहियों के जानकारी देने के साथ भर्ती मरीजों के उपचार की रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अलावा संदेहियों के सैंपल को तत्काल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजना है। जिले में डेंगू के छह मरीज मिलने के बाद मामले बढ़ने की आशंका है। ऐसे में मलेरिया विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम डेंगू नियंत्रण के काम में जुट गई है।
सर्वे, जागरूकता के साथ आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी जानकारी लगी है कि शहर के निजी अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं। डेंगू मरीजों का उपचार करते हुए उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं।
इससे डेंगू का प्रसार रोकने व नियंत्रण कार्य में बाधा आ रही है। इसी को देखते हर दिन शाम को सभी निजी अस्पतालों को डेंगू से संबंधित तमाम जानकारी देनी होगी। यदि जानकारी नहीं मिलती है और उनके अस्पताल में डेंगू मरीज व संदेही मिल जाते हैं तो संबंधित अस्पताल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
मलेरिया के भी आ सकते हैं मामले
बारिश के दिनों डेंगू के साथ ही मलेरिया के फैलने का भी खतरा रहता है। ऐसे में मितानिनों को मलेरिया संदेहियों की पहचान करने को कहा गया है। ताकि जांच कर उनके उपचार की व्यवस्था की जा सके। जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों में मलेरिया के मरीजों का भी उपचार चल रहा है।